- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी: आबकारी विभाग द्वारा की गई...
कटनी: आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में संबंधितों के विरुद्ध 5 प्रकरण पंजीबद्ध
डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी जिले में अवैध शराब के संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं निर्माण पर रोकथाम के लिये विशेष अभियान आबाकरी विभगा द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत आज रविवार को इस अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। आबकारी वृत्त विजयराघवगढ द्वारा ग्राम शांतिनगर, बरहटा, खिरवा तथा ग्राम बरहटी में आबकारी उडनदस्ता ए एवं बी टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी पी केवट तथा ममता अहिरवार के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान 29 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई है। साथ ही 1180 किलोग्राम महुआ लाहन भी इस दौरान जप्त किया गया है। इस दौरान संबंधितों के विरुद्ध 5 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये हैं। मौके पर जप्त किये गये महुआ लाहन का सैंपल लेकर नष्ट किया गया किया गया है। आबकारी विभाग द्वारा रविवार को की गई इस कार्यवाही में जप्त की गई मदिरा एवं लहान की अनुमानित राशि लगभग 63 हजार 350 रूपये है।
Created On :   18 Jan 2021 1:46 PM IST