- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी: विकासखण्ड स्तर पर वॉलीवॉल और...
कटनी: विकासखण्ड स्तर पर वॉलीवॉल और कबड़डी खेल के चयन के लिये तिथियां निर्धारित
डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी विकासखण्ड स्तरीय व्हालीवॉल और कबड्डी खेल का चयन ट्रायल विकासखण्डवार तिथियां निर्धारित की गई है। इस दौरान निर्धारित विकासखण्ड में तिथि अनुसार इच्छुक खिलाड़ी चयन के लिये अपनी सहभागिता का सकते हैं। जिला खेल अधिकारी विजय भार ने बताया कि विकासखण्ड कटनी में 21 जनवरी को माधवनगर में कबड्डी और 24 जनवरी को व्हालीवॉल कन्हवारा विद्यालय में होगा। इसी प्रकार विकासखण्ड बहोरीबंद में 25 जनवरी को पड़वार रोड स्टेडियम, स्लीमनाबाद में कबड्डी और व्हालीवॉल के लिये ट्रायल होगा। विकासखण्ड विजयराघवगड़ में 27 जनवरी को व्हालीवॉल और 28 जनवरी को कबड्डी ए0सी0सी0 कैमोर खेल मैदान में, विकासखण्ड रीठी में 27 जनवरी को कबड्डी और 28 जनवरी को व्हालीवॉल खेल उत्कृष्ट विद्यालय रीठी, ढीमरखेड़ा में 29 जनवरी को उमरियापान अंधेरीबाग स्टेडियम में कबड्डी और व्हालीवॉल खेल, और विकाखण्ड बड़वारा में 30 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय में व्हालीवॉल और कबड्डी खेल की चयन ट्रायल आयोजित की जा रहीं है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि़यो के लिये योग्यता का निर्धारण किया गया है। जिसके अनुसार यह प्रतियोगिता सिर्फ पुरुष वर्ग की होगी, जिसमें आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। खिलाड़ी को मूल निवासी संबंधित विकासखण्ड का होना अनिवार्य है। अन्य जानकारी के लिये कटनी में 9589359857, रीठी में 9399410674, ढीमरखेड़ा में 7974118640, विजयराघवगढ़, बहोरीबंद और बड़वारा में मोबाईल नंबर 9770266550 पर संपर्क कर सकते हैं।
Created On :   15 Jan 2021 3:48 PM IST