- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- अंडर 14 क्रिकेट : जबलपुर को हराकर...
अंडर 14 क्रिकेट : जबलपुर को हराकर कटनी बना क्रिकेट चैम्पियन

डिजिटल डेस्क कटनी।अंडर-14 बालक वर्ग की अंर्तजिला स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जबलपुर को हराकर कटनी ने चैम्पियन होने का खिताब हासिल किया। जबलपुर में खेले गए अंर्तजिला स्तरीय टूर्नामेंट के पहले मैच में सिवनी तथा दूसरे मैच में छिंदवाड़ा को हराकर कटनी की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसका मुकाबला मेजबान जबलपुर से हुआ। जबलपुर द्वारा टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया गया। कटनी की टीम ने पहली पारी में 178 तथा दूसरी पारी में 164 रन बनाए। जबकि जबलपुर की टीम ने पहली पारी में 119 रन तथा दूसरी पारी में महज 20 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कटनी की ओर से बल्लेबाजी में अनुराग पटेल, जतिन विश्वकर्मा तथा गौरव ने शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं गेंदबाजी में आदित्य भारती ने जलवा बिखेरा।
छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू - जिले के शासकीय कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ छात्र संघ के लिए पदों के आरक्षण की घोषणा भी हो जाएगी। छात्र संघ चुनाव प्रदेश मेंं 6 साल बाद कराए जा रहे हैं। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चुनाव का पूरा समय चक्र जारी किया गया है। 23 अक्टूबर सोमवार से शुरू हो रही यह चुनाव प्रक्रियाा 30 अक्टूबर तक चलेगी। 30 अक्टूबर को ही मतदान के साथ परिणामों की घोषणा एवं जीते हुए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा। कक्षा प्रतिनिधि ही अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दल भाजपा का अनुसांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं कांग्रेस से जुड़ा संगठन एनएसयूआई ने सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव पर कब्जा जमाने तैयारी शुरू कर दी है। जिले में दस शासकीय कॉलेजों के अलावा कैमोर के अनुदान प्राप्त साइंस कॉलेज कैमोर एवं श्रमधाम कॉलेज कैमोर में छात्र संघ चुनाव कराने की प्रारंभिक तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं।
कैम्पस में प्रचार पर प्रतिबंध-6 साल बाद हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर जहां छात्रों में उत्साह हैचहीं प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार करना मुश्किल हो गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाते हुए कॉलेजों के 5 सौ मीटर के दायरे को इन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रत्याशी कॉलेज कैम्पस में प्रचार नहीं कर पाएंगे। वे सभा भी नहीं ले सकेंगे। नियम तोडऩे पर प्रत्याशियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रचार सामग्री भी प्रत्याशी कॉलेज परिसर में नहीं बांट सकेंगे। प्रचार एवं सभाओं के लिए लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी।
.jpeg)
Created On :   23 Oct 2017 1:40 PM IST