अतिक्रमण के चलते सिमट गई 60 करोड़ की कटनी-सतना रोड, गायब हो गए फुटपाथ

Katni-Satna road is rapidly shrinking due to road encroachment
अतिक्रमण के चलते सिमट गई 60 करोड़ की कटनी-सतना रोड, गायब हो गए फुटपाथ
अतिक्रमण के चलते सिमट गई 60 करोड़ की कटनी-सतना रोड, गायब हो गए फुटपाथ

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी-सतना रोड शहरी सीमा में अतिक्रमण के चलते सिमट कर रह गई है। इस रोड को ट्रैफिक फ्री करने नगर निगम ने 60 करोड़ रुपए खर्च किए थे पर अतिक्रामकों ने पूरी रोड का हुलिया ही बिगाड़ दिया है। रोड के दोनों ओर फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है। कहने को तो नगर निगम में अन्याक्रांति दल भी है पर उसने कभी यह अतिक्रमण हटाने की पहल की हो, ऐसा देखने-सुनने में नहीं आया। अतिक्रमण के चलते सड़क की चौड़ाई सिकुड़ कर आधी भी नहीं रह गई। पूरे शहर में दोपहिया वाहन चालकों पर  जुर्माने का चाबुक चलाने वाली ट्रैफिक पुलिस को यह अराजकता नजर नहीं आती है।

मिशन चौक से चाका तक कब्जे नगर के प्रमुख तिराहा मिशन चौक से चाका तक बनी पूरी सड़क कब्जे का शिकार है। शहर का यातायात व्यवस्थित करने बनाई गई सड़क में दोनों ओर अतिक्रमण का ऐसा जाल फैला है कि कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। फुटपाथ से होते हुए यह अवैध कब्जा सड़क तक पहुंच जाता है। दुकानदार सड़क सामग्री रख देते हैं। इसके बाद ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग होती है। ऐसी स्थिति में आधी सड़क ही गायब रहती है। मिशन चौक से जगन्नाथ चौक तक तो वाहनों की भीड़ बढ़ते ही दोपहिया भी मुश्किल से निकल पाते हैं।

सफाई पर ग्रहण, फैला रहे गंदगी
कटनी नदी पुल के आगे सड़क के दोनों ओर वाहनों के गैरेज खुले हैं। इन गैरजों में वाहनों की मरम्मत के लिए स्थान नहीं है और सड़क पर ही रिपेयरिंग की जाती है। जिससे कबाड़ वाहन सड़क पर ही खड़े रहते हैं। इन वाहनों से निकलने वाला खराब आईल, ग्रीस आदि नालियों से होकर नदी में पहुंचता है। जिससे नदी का पानी तो दूषित होता है। साथ ही भूमिगत जल भी प्रदूषित होता है। कई दुकानदारों ने तो पक्की नाली पर भी कब्जा कर लिया है। इनमें से कई गैरेज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति के बिना ही चल रहे हैं। सड़क किनारे बिगड़े वाहनों की पार्किंग से रात के समय हादसों का खतरा बना रहता है। कई बार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं।

इनका कहना है
मिशन चौक-चाका रोड के किनारे किए गए अतिक्रमण हटाने अन्याक्रांति दल को निर्देश दिए जाएंगे। पहले दुकानदारों को समझाइश दी जाएगी इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए तो  पुलिस के सहयोग से कार्यवाही की जाएगी.
टीएस कुमरे, निगमायुक्त

Created On :   26 July 2018 2:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story