- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी: फिट इंडिया अभियान के समापन...
कटनी: फिट इंडिया अभियान के समापन अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित
डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय राज्य मुख्यालय भोपाल के आव्हान पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला मुख्य आयुक्त बी.बी.दुवे के निर्देशन में जिले में एक दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक फिट इंडिया जन जागरूकता अभियान का संचालन किया गया। इस दौरान जिले में विभिन्न गतिविधियों व कार्याक्रमो का आयोजन हुआ। इसी क्रम में अन्तिम दिवस पर भारत स्काउट गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ कटनी के विजयराघवगढ़ विकासखण्ड के स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा फिट इंडिया अभियान का ओपचारिक समापन के दौरान जनजागरूक रैली निकाली गई, जिसे अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शा.उत्कृष्ठ उ.मा.वि. विजयराघवगढ़ से रवाना किया। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुये विजयराघवगढ़ किला परिसर में संगोष्ठी के रूप में परिर्वतित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सहायक कमिश्नर गाइड एवं प्राचार्य शा0उत्कृष्ठ उ0मा0वि0 विजयराघवगढ़ सरस्वती मिश्रा, जिला सचिव एल0के0गर्ग, जिला संगठन आयुक्त ललित मिश्रा उपस्थित रहें। संगोष्ठी को संवेधित करते हुये मुख्य अतिथि सरस्वती मिश्रा ने कहा कि फिट इंडिया अभियान का उदेश्य जन सामान्य को स्वाथ्य के प्रति सचेत करना है। यदि परिवार के एक भी व्यक्ति अस्वस्थ्य होता है, तो पूरे परिवार की व्यवस्था विगड़ जाती है। हमें माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गये मंत्र केा अपने जीवन उतारना होगा। फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज यदि हम इस मंत्र का नियमित पालन करते है, तो हम सामान्य बीमारियों से बच सकते है। उन्होने सभी स्काउट गाइड से आव्हान करते हुये कहा कि आप तो इस मंत्र का पालन करें और अपने परिवार के सदस्यो को प्रतिदिन 30 मिनट योग अथवा व्यायाम करने हेतु प्रेरित करें। आपके द्वारा एक व्यक्ति को भी योग अथवा व्ययाम हेतु प्रेरित किया गया, तो आपका यह कार्यक्रम सफल होगा। इस अवसर पर जिला संगठक ललित मिश्रा ने स्काउट गाइड रोवर रेंजर को स्काउट गाइड गतिविधियों के संवंध में जानकारी प्रदान की। साथ ही अधिक से अधिक फिट इंडिया अभियान एवं स्काउट गाइड गतिविधियों से सक्रिय रूप से जुड रहने का आव्हान किया। संगोष्ठी के समापन के दौरान स्काउट गाइड द्वारा पूर्व में लिये गये संकल्प एतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के अनुसार किला परिसर को पॉलीथिन मुक्त रखने हेतु अभियान चलाया एवं किला परिषर को स्वच्छ वनाने में आपना सहयोग दिया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड रोवर रेंजर यूनिट लीडर सहित विद्यालय स्टाफ उपथित रहा।
Created On :   2 Jan 2021 2:22 PM IST