रांची में फर्जी आईएएस बन रौब झाड़ रही थी कटनी की युवती - पहुंची हवालात

Katnis girl was flaunting as a fake IAS in Ranchi - reached lockup
रांची में फर्जी आईएएस बन रौब झाड़ रही थी कटनी की युवती - पहुंची हवालात
रांची में फर्जी आईएएस बन रौब झाड़ रही थी कटनी की युवती - पहुंची हवालात

डिजिटल डेस्क  कटनी। जिले के बड़वारा की 24 साल की लड़की मोनिका नेे पहले यूपीएससी की तैयारी की, जब उसमें पास नहीं हो सकी तो दोस्तों, रिश्तेदारों पर रौब गांठने के लिए फर्जी आईएएस अफसर बन गई। रांची के पॉश इलाके अशोकनगर में किराए का मकान लेकर उसके मेनगेट पर अपने नाम की नेम प्लेट भी लगा दी। असिस्टेंट कमिश्नर  के बोर्ड के साथ गाड़ी, खाना बनाने के लिए रसोईया, भाड़े पर बॉडीगार्ड भी रख लिया था लेकिन इस शौक ने उसे हवालात पहुंचा दिया।  अरगोड़ा पुलिस ने मोनिका के खिलाफ आईपीसी की धारा 179, 171, 419, 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। युवती के पिता बड़वारा में प्रधानाध्यापक एवं मां शासकीय कार्यालय में लिपिक है। हुआ यह कि रांची की अरगोड़ा पुलिस को सूचना मिली कि अशोकनगर में एक युवती खुद को आईएएस बता रही है पर हाव-भाव से वह अफसर नहीं लग रही। इस सूचना पर अरगोड़ा पुलिस की टीम सीधे उसे किराए के घर पहुंची तो पुलिस को देखकर उसके होश उड़ गए। पुलिस से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में आईएएस की तैयारी कर रही थी पर सफलता नहीं मिली।
महंगी पड़ी ठसक-
ठसक दिखाने और रिश्तेदारों पर रौब जमाने के लिए उसने ऐसा किया। पुलिस ने मोनिका के पास से नाम के साथ आईएएस लिखा बोर्ड, झारखंड सरकार का फर्जी लोगो,  डिप्टी कलेक्टर का फर्जी लेटर पैड, दिल्ली स्थित झारखंड भवन में कमरा बुक कराने के लिए चीफ सेक्रेटरी के नाम से लिखा हुआ पत्र बरामद किया है। मोनिका ने आईएएस अधिकारी का फर्जी आईकार्ड भी बनवा रखा था। जिसे पुलिस के पहुंचते ही नष्ट कर दिया।
 

Created On :   24 July 2021 12:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story