रबी सीजन में बीज एवं उर्वरक की पर्याप्त आपूर्ति रखें, शिकायत मिलने पर करें तुरन्त कार्यवाही -कृषि मंत्री

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रबी सीजन में बीज एवं उर्वरक की पर्याप्त आपूर्ति रखें, शिकायत मिलने पर करें तुरन्त कार्यवाही -कृषि मंत्री

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 5 अक्टूबर। कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को यहां पंत कृषि भवन में आयोजित बैठक में राज्य में रबी फसल के लिए बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा कर अधिकारियों को पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री श्री कटारिया ने अधिकारियों से रबी सीजन में फसलवार संभावित बुवाई, बीज, यूरिया, डीएपी एवं एसएसपी की अनुमानित जरूरत तथा वर्तमान में उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को खाद-बीज को लेकर कहीं भी समस्या नहीं आनी चाहिए। विभाग के उच्च अधिकारी इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी उर्वरकों की आमद पर सतत् निगरानी रखें। राज्य से बाहर उर्वरकों की छीजत को रोकने के लिए पुख्ता प्रयास करें। किसी प्रकार की कालाबाजारी एवं मिलावट की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही करें। उन्होंने सरसों बुवाई वाले इलाके में बीज एवं उर्वरकों की आपूर्ति पहले कराने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीना ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में सरसों बुवाई की तैयारी पूरी हो चुकी है। वहां बीज एवं उर्वरकों की जल्दी आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि किसान कॉल सेंटर सहित अन्य माध्यमों से बीज एवं उर्वरकों की उपलब्धता की जानकारी किसानों तक पहुंचाएं। कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि रबी सीजन में 32 लाख हैक्टेयर में गेहूं, 30 लाख हैक्टेयर में सरसों, 16 लाख हैक्टेयर में चना एवं 3 लाख हैक्टेयर में जौ की बुवाई संभावित है। इसके लिए 14.5 लाख क्विंटल बीज की आवश्यकता होगी। राज्य में बीज की पर्याप्त उपलब्धता है। वर्तमान में 19 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि रबी सीजन के लिए केन्द्र सरकार को 14 लाख टन यूरिया, 3.5 लाख टन डीएपी, 3 लाख टन एसएसपी की मांग भिजवाई गई थी, जो स्वीकृत हो चुकी है। वर्तमान में राज्य में 4.35 लाख टन यूरिया एवं 3.10 लाख टन डीएपी उपलब्ध है। उर्वरकों की आपूर्ति सतत् जारी है। अक्टूबर माह में 1 लाख 13 हजार टन डीएपी, 3 लाख 23 हजार टन यूरिया विभिन्न कंपनियों की ओर से आपूर्ति किया जाएगा। बैठक में बीज निगम के एमडी श्री जसवंत सिंह एवं संयुक्त निदेशक (आदान) श्री आरजी शर्मा उपस्थित थे।

Created On :   6 Oct 2020 1:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story