किल कोरोना - बिना सर्वे घरों में लगा गए निशान -उमरिया कलेक्टर ने पकड़ा फर्जीवाड़ा, जांच के आदेश 

Kill Corona - traces made in survey houses - Umaria collector caught fake, order for investigation
किल कोरोना - बिना सर्वे घरों में लगा गए निशान -उमरिया कलेक्टर ने पकड़ा फर्जीवाड़ा, जांच के आदेश 
किल कोरोना - बिना सर्वे घरों में लगा गए निशान -उमरिया कलेक्टर ने पकड़ा फर्जीवाड़ा, जांच के आदेश 

डिजिटल डेस्क उमरिया । कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने सरकार ऑपरेशन कोरोना किल चला रही है। ताकि मरीजों को चिन्हित कर इलाज दिया जाए। साथ ही कोरोना मुक्त क्षेत्र बनाकर लोग खतरा मुक्त जीवन जीवन दिया जा सके। बावजूद इसके मैदानी स्तर पर कुछ दल मौके पर जाने की बजाए घर में बैठकर सर्वे कर रहे हैं। ऐसा ही फर्जीवाड़ा कलेक्टर के आकस्मिक भ्रमण में सामने आया है। 
 आकस्मिक भ्रमण के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अपनी टीम लेकर एनएच 43 किनारे ग्राम पंचायत उचेहरा पहुंचा। उनकी मंशा थी ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना किल ऑपरेशन की हकीकत जानना। गांव में पहुंचकर उन्होंने बकायदा खुद पैदल चलकर रैंडमली 10 घरों में सर्वे दल के बारे में पूछताछ की। नागरिकों ने जो कहीकत बया कि यह सुनकर अफसरों के होश उड़ गए। सर्वे दल द्वारा सर्वेक्षण किया नहीं गया बल्कि कुछ घरो में पूर्व से ही सर्वे के चिन्ह बना दिए गए। यह देखते हुए कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की। सीएमएचओ को इस पूरे प्रकरण के लिए तलब किया।
सुनी समस्याएं
कलेक्टर के भ्रमण की जानकारी लगते ही गांव के लोग एकत्र हो गए। डीएम ने भी किसी को मायूस नहीं किया। विद्यालय भवन में ही ग्रामीणों के साथ बैठकर चर्चा की। गांव के विशंम्भर बैगा पिता वैसाखू बैगा ने बताया उसकी जमीन का नामांतरण कार्य रूका हुआ है। समनू पिता दुखवा बैगा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिलने का दुख बताया। 
 

Created On :   7 July 2020 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story