- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- पुरानी सिम वापस न करने पर सिर पर...
पुरानी सिम वापस न करने पर सिर पर पत्थर पटककर की थी हत्या
डिजिटल डेस्क बड़वारा कटनी । बड़वारा थाना क्षेत्र के झिंझरी हार में दो दिन पहले मिली दीपक उर्फ बजरंगी पटेल की लाश की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। मात्र मोबाइल सिम के विवाद पर किशोर की पत्थर पटककर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी प्रदीप पिता सुरेन्द्र पटेल निवासी झिंझरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो मई को उमेश साहू के खेत में शव मिला था, जिसकी पहचान झिंझरी निवासी संतोष पटेल के पुत्र दीपक उर्फ बजरंगी रुप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर धारा 302 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना शुरू की। पुलिस के लिए यह अंधा कत्ल चुनौती था, क्योंकि घटना स्थल पर आरोपी ने कोई साक्ष्य नहीं छोड़ा था।
जमीन पर गिरते ही पटक दिया पत्थर
थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि युवक की हत्या के संदेह के आधार पर गांव के युवकों से पूछताछ की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। तब चोरी और दुराचार के आरोप में पहले जेल जा चुके प्रदीप पटेल से पूछताछ शुरू की। वह पहले पुलिस को छकाता रहा। सख्ती दिखाई तो वह टूट गया। पुलिस के सामने जुर्म स्वीकारते हुए आरोपी ने बताया कि मृतक के पास मोबाइल की पुरानी सिम थी, जिसे वह वापस नहीं कर रहा था। घटना दिनांक को भी सिम को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जब किशोर ने सिम देने से इंकार किया तो आरोपी ने डंडा से बजरंगी के सिर पर प्रहार किया जिससे वह जमीन में गिर गया। जमीन पर गिरते ही सिर पर पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई और पहचान छिपाने के लिए पत्थर से चेहरा बुरी तरह कुचल दिया। इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में एएसआई पी.एल.विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षण नारायण सिंह, जयपाल सिंह, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, आशीष पटेल, चालक अभय यादव एवं सायबर सेल टीम का सहयोग रहा।
Created On :   6 May 2020 6:51 PM IST