किसान आंदोलन : सरकार की खुफिया रिपोर्ट पर कांग्रेस को ऐतराज

Kisan movement: Congress objected to Khufia report
किसान आंदोलन : सरकार की खुफिया रिपोर्ट पर कांग्रेस को ऐतराज
किसान आंदोलन : सरकार की खुफिया रिपोर्ट पर कांग्रेस को ऐतराज

डिजिटल डेस्क, भोपाल. एमपी के मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली से हुई 6 किसानों की मौत को लेकर खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने इस पर तीखी आपत्ति दर्ज कराई है।

मिश्रा का कहना है कि आंदोलन के पीछे अफीम तस्करों का हाथ बताना सच्चाई नहीं है। मंदसौर जिले में अफीम तस्करों के संरक्षक भाजपा के ही एक पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, जिनके अफीम तस्कर मो. शफी से संबंध रहे हैं। मो. शफी को आज कई देशों की इंटरपोल पुलिस खोज रही है। सरकार को यह साफ करना चाहिए कि यदि किसान आंदोलन संचालित करने वाले किसान नहीं अफीम तस्कर हैं, तो क्या खुदकुशी करने वाले किसान भी अफीम तस्कर हैं?

आयोग ने लिया संज्ञान
एमपी मानव अधिकार आयोग ने सीहोर जिले के श्यामपुर में कर्ज से दुखी किसान सूरज सिंह की फांसी लगाकर मौत एवं सागर के मनेशिया गांव में परशुराम साहू के जहर खाकर खुदकुशी करने पर संज्ञान लिया है। आयोग ने कलेक्टर सीहोर एवं सागर से मृतक के कर्ज के विवरण संबंधी प्रतिवेदन तलब किये हैं।

 

Created On :   6 July 2017 1:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story