- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- पंचायत के पंप हाउस पर भूमि स्वामी...
पंचायत के पंप हाउस पर भूमि स्वामी ने जड़ा ताला

डिजिटल डेस्क कैमोर/ कटनी। जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की देवरी मझगवां ग्राम पंचायत देवरी मझगवां में पूर्व के प्रतिनिधियों की गलती का खामियाजा अब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यहां दो दशक पहले तत्कालीन सरपंच ने प्राइवेट जमीन में पम्प हाउस का निर्माण करा दिया। अब उस पम्प हाउस में भूमि स्वामी के पुत्र ने ताला जड़ दिया। जिससे सौ घरों की पेयजल सप्लाई ठप पड़ी है। यह मामला एसडीएम तक पहुंचा लेकिन ग्राम पंचायत को कोई राहत नहीं मिली। देवरी मझगवां की सरपंच सरोज बडग़ैंया के अनुसार कुछ वर्षों पहले रामदत्त गुप्ता की सहमति से तत्कालीन सरपंच ने उनकी निजी जमीन पर पम्प हाउस का निर्माण कराया था। उस समय के प्रतिनिधियों ने भूमि स्वामी से दानपत्र नहीं लिया। अब भूमि स्वामी के पुत्र सुशील गुप्ता द्वारा पम्प हाउस में यह कहते हुए ताला लगा दिया गया कि उक्त जमीन उसके स्वामित्व की है। सरपंच के अनुसार पिछले दिनों जब बोर में नई मोटर डालने के लिए कर्मचारी गए तो भूमि स्वामी के पुत्र ने उन्हे लौटा दिया। पम्प हाउस के बोर से टंकी भरती है और फिर टंकी से प्राथमिक-माध्यमिक विद्यालय सहित आंगनबाड़ी, तिलक चौक में पानी की सप्लाई होती थी। पम्प हाउस में ताला लगा होने सेे यहां से पेयजल सप्लाई बंद है।
Created On :   21 Dec 2020 5:46 PM IST