जयपुर: छात्रावासों में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 31 अक्टूबर
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 30 सितम्बर। राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय/अनुदानित/पीपीपी मोड के छात्रावासों व महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में वर्ष 2020-21 में प्रवेश हेतु आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त निदेशक (छात्रवृृत्ति एवं छात्रावास) श्रीमती अनुपम कायल ने बताया विभाग द्वारा संचालित राजकीय/अनुदानित/पीपीपी मोड के विद्यालय स्तरीय छात्रावासों एवं महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में वर्ष 2020-21 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन अब 31 अक्टूबर तक किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में राजकीय/अनुदानित/पीपीपी मोड के विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर एवं राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर रखी गई थी। अब प्रवेश हेतु अष्टम सूची 15 अक्टूबर तथा नवम सूची 31 अक्टूबर 2020 को जारी की जायेगी। आवेदन से संबधित समस्त जानकारी विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.inपर उपलब्ध है।
Created On :   1 Oct 2020 1:53 PM IST