अल्प बचत एजेन्सियों के नवीनीकरण की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तक बढाई -15 अगस्त तक करना होगा आवेदन!

Last date for renewal of small savings agencies should be extended by 30 September - 15 August!
अल्प बचत एजेन्सियों के नवीनीकरण की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तक बढाई -15 अगस्त तक करना होगा आवेदन!
अल्प बचत एजेन्सियों के नवीनीकरण की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तक बढाई -15 अगस्त तक करना होगा आवेदन!

डिजिटल डेस्क | अल्प बचत एजेन्सियों के नवीनीकरण की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तक बढाई -15 अगस्त तक करना होगा आवेदन। जयपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण की स्थितियों के कारण अल्प बचत एजेन्सियों के नवीनीकरण की अन्तिम तिथि 30 जून से बढाकर 30 सितम्बर, 2021 कर दी गई है। कोषाधिकारी, जयपुर (शहर) डॉ0 देवाराम शिवरान ने बताया कि जयपुर जिले के समस्त अल्प बचत अभिकर्ता जिनकी अल्प बचत एजेन्सियों की नवीनीकरण की तिथि 30 जून 2021 है वे अब 15 अगस्त, 2021 तक निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इन एजेंसियों में महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत अभिकर्ता योजना (MPKBY) एवं प्राधिकृत अभिकर्ता प्रणाली (SAS) के अधिकृत अभिकर्ता शामिल हैं। अल्प बचत योजनाओं के अन्तर्गत फरवरी-मार्च, 2021 में आंवटित नई अल्प बचत योजनाओं के अधिकृत अभिकर्ताओं को अधिकार पत्रों की सुपुर्दगी कोविड-19 के कारण लागू लॉक डाउन के समाप्त होने व सामान्य परिस्थितियाँ होने पर ही की जाएगी।

Created On :   1 Jun 2021 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story