- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- ACC ज्ञानसेतु प्रोजेक्ट का शुभारंभ
ACC ज्ञानसेतु प्रोजेक्ट का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, कटनी। जोबीकला में प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने ACC ज्ञानसेतु प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री के साथ MLA संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, कलेक्टर विशेष गढ़पाले, SP अतुल सिंह, ACC प्लांट हेड सुमित चड्ढा भी मौजूद रहे।
जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने जोबीकला में पहुंचकर ACC प्रबंधन और कलेक्टर की पहल से शुरू ACC ज्ञानसेतु प्रोजेक्ट का शनिवार को शुभारंभ किया।उन्होंने प्रोजेक्ट की पहल करने वालों को सराहा और कहा कि सवा सौ साल में जितने विद्यालय बने है उससे ढाईगुना ज्यादा विद्यालय हमने बनवाये है। प्रभारी मंत्री ने साथ ही जोबीकला हायर सेकेंडरी स्कूल की बाउंड्री वॉल बनवाने की घोषणा करने के साथ ही मेडिकल और इंजीनियरिंग के ENTRANCE एग्जाम के लिए कोचिंग प्रारम्भ करने के अभिनव प्रयास को वंडरफुल आइडिया बताया।
Created On :   29 July 2017 5:18 PM IST