रात में घर से निकला,सुबह बगीचे में मिली लाश

Left the house at night, found dead body in the garden in the morning
रात में घर से निकला,सुबह बगीचे में मिली लाश
जैकेट के नाड़े से गला घोटकर युवक की हत्या रात में घर से निकला,सुबह बगीचे में मिली लाश

डिजिटल डेस्क,सतना। सिंहपुर थाना क्षेत्र के ओढ़की गांव में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि 25 वर्षीय रवि पुत्र मुन्नीलाल अहिरवार, शनिवार शाम को लगभग 7 बजे दुकान से 5 अंडे लेकर घर आया और मां को देकर सब्जी बनाने के लिए कहा, फिर दोबारा गांव की तरफ निकल गया। इसके बाद युवक वापस ही नहीं आया। देर रात तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने आसपास तलाशने का प्रयास भी किया, मगर जब पता नहीं चला तो सुबह होने का इंतजार करने लगे।

बगीचे में मिली लाश

रविवार सुबह परिजन थाने जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी लगभग 10 बजे गर्गान टोला के पास स्थित मसान बाबा बगीचे में ग्रामीणों ने रवि की लाश पड़े देखकर घर वालों के साथ पुलिस को भी खबर कर दी। कुछ देर में ही घटनास्थल पर गांव वालों की भीड़ लग गई तो पुलिस टीम भी मौके पर आ गई। वहीं रीवा से वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला भी अपने सहयोगियों के साथ ओढ़की पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर भौतिक साक्ष्य जुटाए, जिससे यह बात सामने आई कि युवक के गले में उसकी ही जैकेट का नाड़ा कसकर मौत के घाट उतारा गया है। मौत से पहले रवि ने काफी संघर्ष भी किया होगा, उसके कपड़ों पर धूल-मिट्टी लगी थी। वहीं माथे और पीठ पर खरोच के निशान भी थे।

वारदात में 2 लोगों के शामिल होने का संदेह

बगीचे में युवक के लाश के पास ही शराब का खाली क्वार्टर, तीन डिस्पोजल गिलास और नमकीन का खाली पैकेट पड़ा मिला। इन साक्ष्यों को देखते हुए पुलिस यह मान रही है कि हत्या में कम से कम दो लोग शामिल हैं। पहले मृतक को शराब पिलाई गई, फिर एक व्यक्ति ने पैर पकड़ लिया और दूसरे ने गला घोट दिया। रविवार दोपहर को नागौद में डॉक्टर टीम से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया तो वहीं हत्यारों तक पहुंचने के लिए साइबर सेल और मुखबिरों के साथ पुलिस टीम को लगा दिया गया है।

Created On :   21 Nov 2022 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story