- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- तेंदुए ने गौशाला में घुसकर बछड़े का...
तेंदुए ने गौशाला में घुसकर बछड़े का किया शिकार- शावक के साथ दिखी बाघिन
डिजिटल डेस्क कटनी । बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से सटे कटनी जिले के गांवों में बाघों के मूवमेंट ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। बरही क्षेत्र में टाइगर की दहशत से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से आए हाथी दल को कुआं के पास जंगल में शावक के साथ मादा बाघ लोकेट हुई। तो दूसरी ओर बफर एरिया के खितौली के समीप बम्हौरी में तेंदुआ ने गौशाला में घुसकर एक बछड़े को निवाला बना लिया। जानकारी के अनुसार रविवार तड़के चार बजे बम्हौरी में दुखुआ चक्रवर्ती घर के पीछे बनी गौशाला में मवेशियों की रंभाने की आवाज से पूरा परिवार डर गया। गौशाला में जाकर देखा तो तेंदुआ एक बछड़े को अपना निवाला बना चुका है। शोरगुल सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। घरों के भीतर मवेशियों का शिकार करने से ग्रामीणों में दहशत का आलम है।
जंगल में दिखी बाघिन-
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से आए हाथी दल को रविवार शाम पांच बजे एक शावक के साथ बाघिन कुआं के समीप जंगल में देखी गई। बीटीआर से दो हाथियों के दल द्वारा कुआं क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लगातार दूसरे दिन यहां बाघिन का मूवमेंट देखा गया है। अभी यह कन्फर्म नहीं हुआ कि यह बाघिन बीटीआर से भटक कर आई है या फिर पहले से ही इस क्षेत्र में है। बीटीआर रेंज ऑफीसर रमेश कुमार मरकाम ने कुआं के जंगल में शावक के साथ बाघिन के मूवमेंट की पुष्टि की है। श्री मरकाम ने कहा कि उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों को बाघिन के मूवमेंट की जानकारी दे दी है। उन्हे केवल बाघिन के मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीणों में दहशत, कटाई प्रभावित-
बाघिन की धमाचौकड़ी से ग्रामीणों में दहशत है। अब तक कई मवेशियों का शिकार हो चुका है लेकिन एक महिला का शिकार होने से ग्रामीणों में भय बना है। बाघ की दहशत के चलते लोग गेंहू की फसल की कटाई नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार खेतों में गेहंू की फसल पकी खड़ी है लेकिन लोगों की हिम्मत खेतों तक पहुंचने की नहीं हो रही है। लोगों को इसी बात का डर है कि कहीं कटाई के दौरान ही बाघिन हमला ना कर दे। बाघिन के मूवमेंट से लगभग आधा दर्जन गांवों में दहशत बनी है। महिला का शिकार करने से बाघिन के नरभक्षी होने का खतरा बढ़ गया है।
Created On :   26 March 2018 4:47 PM IST