- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- स्कूल में गिरी आकाशीय बिजली,2 की...
स्कूल में गिरी आकाशीय बिजली,2 की मौत 4 गंभीर
डिजिटल डेस्क, कटनी। शनिवार की दोपहर को जिले के बरही थानान्तर्गत गांव पिपरियाकला में खेत से काम कर लौट रही चार महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। जिनमें से दो की मौत हो गई। जबकि इलाज उपरांत दो की हालत में सुधार बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर विजयराघवगढ़ थानान्तर्गत ग्राम कन्हवारा में एक स्कूल के छज्जे में आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन से छात्राएं घायल हो गईं। जिनमें से बेहोश हुई दो छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उपचार दौरान उनकी हालत में सुधार बताया गया है
बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़ी थी महिलाएं
बरही पुलिस से जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरियाकला निवासी सतुलियाबाई पति चैतराम कोल 60 वर्ष, सोमवती कोल पति रामसरोवर कोल 30 वर्ष, अनिता पति देवराज कोल व मंजू पति अशोक कोल शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे खेत से घर जा रही थी तभी अचानक तेज गरज के साथ बारिश होने पर वह एक पेड़ के नीचे रूक गई। इसी बीच तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी। जिससे मौके पर ही सतुलिया बाई की मौत हो गई। जबकि झुलसी तीनों महिलाओं को इलाज के लिए बरही अस्पताल ले जाया गया। कुछ देर के इलाज दौरान सोमवती ने भी दम तोड़ दिया। जबकि अनिता तथा मंजू की हालत में कुछ सुधार बताया जा रहा है। बरही पुलिस द्वारा दोनों महिला मजदूरों के शव का परीक्षण करा मर्ग कायम किया गया है।
स्कूल के छज्जे पर गिरी आकाशीय बिजली , 6 छात्राएं आहत
वहीं दूसरी ओर शनिवार की दोपहर करीब सवा 2 बजे शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कन्हवारा समीप आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन छात्राएं हताहत हुईं। जानकारी अनुसार आकाशीय बिजली स्कूल की दीवार तथा कक्षा 7 वीं के क्लास रूम के छज्जे पर गिरी। जिससे तेज धमक व कुछ कणों के उछलने से छात्राएं सोनम चौाधरी पिता रामू चौधरी 14 वर्ष, मोहनी पटैल पिता रामगोपाल पटैल 14 वर्ष, लक्ष्मी कुशवाहा पिता श्रीराम कुसवाहा 10 वर्ष, प्रिया मोंगरे पिता संजू मोंगरे 11 वर्ष, लल्ली लोधी पिता राजेश लोधी 13 वर्ष व मोनिका चौधरी पिता शंभू चौधरी 11 वर्ष सभी निवासी ग्राम कन्हवारा हताहत हुईं। इनमें से बेहोश हुई दो छात्राओं सोनम चौधरी व लल्ली लोधी को इलाज के लिए कन्हवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उपचार उपरांत उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
विद्युत पोल पर गिरी आकाशीय बिजली
इधर शुक्रवार को बहोरीबंद-बाकल मार्ग पर एटीएम समीप लगे विद्युत पोल पर आकाशीय बिजली गिरने से उक्त पोल से जुड़े करीब आधा दर्जन घरों के विद्युत उपकरण फुंक गए। इस हादसे से लोगों को भारी क्षति हुई। हालॉकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
Created On :   17 Sept 2017 10:39 AM IST