- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 12:20 PM IST
टीम डिजिटल, भोपाल. आधार नंबर को बैंक खाते, पैन कार्ड तथा अन्य योजनाओं से लिंक करने के लिए दी गई समय-सीमा 31 मई को खत्म हो रही है. ऐसे में जिन लोगों ने अगले पांच दिनों में यानि 31 मई तक अपने खातों से आधार नंबर को लिंक नहीं कराया तो उनके खाते बंद किए जा सकते हैं.
भोपाल में बैंकों ने अपने खातेदारों को एसएमएस और फोन के जरिए अलर्ट किया है कि आधार लिंक करवा लें अन्यथा खाते बंद कर दिए जाएंगे. इनकम टैक्स विभाग भी आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के लिए अलर्ट जारी कर रहा है. वजह ये है कि 30 जून के बाद पैन कार्ड निरस्त होते हैं तो रिटर्न की ई-फाइलिंग नहीं हो पाएगी. ऐसा नहीं होने पर जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
]]>Created On :   27 May 2017 12:39 PM IST
Next Story