RES के इंजीनियर पर लोकायुक्त का शिकंजा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा

lokayukt department raided RES engineers house in katni
RES के इंजीनियर पर लोकायुक्त का शिकंजा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा
RES के इंजीनियर पर लोकायुक्त का शिकंजा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा

डिजिटल डेस्क कटनी । हवेली जैसे आलीशान मकान और बेसुमार दौलत के मालिक आर ईएस के इंजीनियर के घर लोकायुक्त की दविश
पड़ते ही उसके पास से करोड़ों की बेनामी संपत्ति होने का अनुमान लगाया जा रहा है । अधिकाारी अभी जांच पड़ताल कर रहे थे । शहर के दुबे कालोनी में जबलपुर लोकायुक्त की 6 सदस्यीय टीम ने बड़वारा में पदस्थ आरईएस के इंजीनियर लक्ष्मीनारायण तिवारी के घर पर छापा मारा।लोकायुक्त को लक्ष्मीनारायण के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में लंबे समय से शिकायत मिल रही थी।शुक्रवार की सुबह लोकायुक्त की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।खास बात ये रही की छापे की अगुआई खुद लोकायुक्त एस पी अनिल विश्वकर्मा कर रहे थे । अमूमन ऐसा देखा गया है कि लोकायुक्त डीएसपी या टीआई के नेतृत्व में ही छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाता रहा है,लेकिन आरईएस के इंजीनियर के यहां खुद लोकायुक्त एसपी के नेतृत्व में करवाई को अंजाम देना से यह संकेत मिलने लगे है कि इंजीनियर के पास बेनामी संपत्ति के पुख्ता सबूत मिले है । वैसे भी इंजीनियर लक्ष्मी नारायण तिवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की जांच पहले से ही चल रही थी। लक्ष्मी नारायण लंबे समय से बड़वारा जनपद में पदस्थ है । इंजीनियर के पास बेनामी संपत्ति के पुख्ता सबूत मिले है कयास लगाए जा रहे हैं कि छापे की कार्रवाई में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हो सकता है।आय से अधिक संपत्ति की जांच के तिए मारे गए इस छापे में अधिकारियों की पैनी नजर है । सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त को लक्ष्मीनारायण के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। उन रिश्तेदारों की भी जांच की जा सकती है जिनके माध्यम से काली कमाई को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया होगा ।

 

Created On :   22 Sept 2017 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story