लोकायुक्त ने दिए कमिश्नर छवि भारद्वाज के खिलाफ जांच के आदेश

lokayukt ordered for inquiry against chavi bharadwaj
लोकायुक्त ने दिए कमिश्नर छवि भारद्वाज के खिलाफ जांच के आदेश
लोकायुक्त ने दिए कमिश्नर छवि भारद्वाज के खिलाफ जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क,भोपाल। एमपी लोकायुक्त ने भोपाल BMC की पूर्व कमिश्नर छवि भारद्वाज के आयुक्त रहते समय हुए समस्त घोटालों की जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सूचना का अधिकार आंदोलन की तरफ से एमपी के लोकायुक्त (प्रभारी) से मिलकर छवि भारद्वाज पर कार्रवाई की मांग की गई।  

गौरतलब है कि सरकार ने शनिवार देर रात नगर निगम भोपाल की कमिश्नर छवि भारद्वाज को हटा दिया था। उन्हें पर्यटन विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। भारद्वाज की जगह टीकमगढ़ कलेक्टर प्रियंका दास भोपाल नगर निगम की नई कमिश्नर होंगी। आन्दोलन से जुड़े लोगों ने लोकायुक्त प्रभारी से मांग की है कि छवि भारद्वाज के कार्यकाल में हुए बड़े तालाब मे आडिटोरियम निर्माण गड़बड़ी और परिवहन घोटाले, स्मार्ट पार्किंग घोटाले के मामले में सभी मूल दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ छवि भारद्वाज से भी पूछताछ की जाए। साथ ही उन्होंने यह आरोप लगाया कि आयुक्त ने दोषियों को सीएम सचिवालय के दवाब में बख्श दिया। लोकायुक्त (प्रभारी) ने लोकायुक्त में नगर निगम भोपाल के विरूद्ध दर्ज स्वत संज्ञान के तहत दर्ज करीब 30 केसों मे इंटरविनर बनाने की सहमति दी है।

Created On :   4 Sept 2017 9:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story