MP में होगी हीरे और सोने की खोज

Looking for gold and diamond in MP
MP में होगी हीरे और सोने की खोज
MP में होगी हीरे और सोने की खोज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी के जबलपुर सहित नौ जिलों में भारत सरकार का नेशलन मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन यानी NMDC सोना, हीरा आदि मूल्यवान खनिजों की खोज करेगी। इसके लिये मप्र सरकार ने उसे सर्वेक्षण एवं पूर्वेक्षण हेतु क्षेत्र अधिसूृचित कर दिये हैं।

जबलपुर और कटनी जिले की टोपोशीट क्रमांक 64 ए में कुल 563 वर्ग किलोमीटर में NMDC सोना, पीजीई यानी प्लेटिनम ग्रुप मिनरल, निकिल, हीरा, लेड, कॉपर, एल्युमिनियम आदि खनिज का सर्वेक्षण करेगी, जबकि पन्ना जिले में ग्राम खिरवा के रकबा .50 वर्ग किलोमीटर, ग्राम खिरवा वेस्ट के 1.74 वर्ग किलोमीटर, ग्राम लक्ष्मीपुर के रकबा 2 वर्ग किलोमीटर, ग्राम करमटिया के रकबा 8 ववर्ग किलोमीटर और जिला पन्ना ब्लॉकके 55.17 वर्ग किलोमीटर में NMDC हीरे की खोज करेगी।

इसी प्रकार, छतरपुर, सागर और दमोह जिले के 193 वर्ग किलोमीटर में, टीकमगढ़ के धौर्रा ब्लॉकमें 3.64 वर्ग किलोमीटर में, छतरपुर व टीकमगढ़ के ब्लॉकछतरपुर में 1578 वर्ग किलोमीटर में, सीधी जिले के 946 वर्ग किलोमीटर एवं एवं सिंगरौली जिले के 1433 वर्ग किलोमीटर, इस प्रकार कुल 2279 वर्ग किलोमीटर। जिला पन्ना और छतरपुर के ब्लॉकक्रमांक 2 में 800 वर्ग किलोमीटर में हीरे की NMDC खोज करेगा।

NMDC हेतु अधिसूचित क्षेत्रों में एमपी सरकार ने कुछ शर्ते भी रखी हैं। मसलन, उक्त स्वीकृत क्षेत्रों में खनिज की उपलब्धता प्रमाणित होती है तो NMDC त्रिपक्षीय अनुबंध का पालन करेगा। NMDC को उक्त क्षेत्रों में जांच हेतु Mining Operator से अनुमति लेना होगी और 2 साल के अंदर अपनी जांच की रिपोर्ट सरकार को देनी होगी। यदि जांच में खनिज की उपस्थिति पाई जाती है तो आगामी दो वर्षों के भीतर NMDC को पूर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगी। 
 

Created On :   29 July 2017 7:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story