MP : सरकार ने 4 प्रेस डिपो बंद करने का फैसला लिया

Madhya Pradesh government decides to close 4 press depots
MP : सरकार ने 4 प्रेस डिपो बंद करने का फैसला लिया
MP : सरकार ने 4 प्रेस डिपो बंद करने का फैसला लिया

डिजिटल डेस्क,भोपाल। राज्य सरकार ने राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाले गवर्मेंट प्रेस के जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और भोपाल स्थित डिपो बंद कर दिए हैं। इन्हें शासकीय लेखन सामग्री एवं प्रकाशन भण्डार भी कहा जाता है। डिपो से शासकीय कैलेंडर, डायरी, गजेटियर आदि का विक्रय होता था। गौरतलब है कि गजेटियर अब ऑनलाइन हो गए हैं इसलिए अब इनका मुद्रण नहीं होता है जबकि डायरी, कैलेंडर निजी क्षेत्र के माध्यम से छपवाया जाता है तथा इनके डिपो से विक्रय की ज्यादा जरुरत नहीं रहती है। अन्य प्रकाशन भी अब इन डिपो पर विक्रय के लिए नहीं आते हैं। 

हर डिपो में 10-10 कर्मचारी तैनात थे। जिनके पास कोई काम नहीं बचा था। इसी कारण से राज्य सरकार ने अब इन्हें बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इनके कर्मचारियों को इन नगरों के प्रिन्टिंग प्रेस या अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। रीवा में भी गवर्मेन्ट प्रेस का भवन था जिसे निजी क्षेत्र को PPP मोड पर दे दिया गया है तथा कुछ पुरानी मशीनों के साथ प्रिन्टिंग प्रेस एक शेड में स्थानांतरित कर दिया गया है। रीवा में गवर्मेंट प्रेस के करीब 60 कर्मचारी तैनात हैं जिनके पास कोई काम नहीं बचा है तथा इसे भी बंद किया जाना था,लेकिन क्षेत्रीय राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण इसे अब तक बंद नहीं किया गया है। ग्वालियर गवर्मेन्ट प्रेस के उप नियंत्रक लारेंस राबर्टसन का कहना है कि सरकार का आदेश आने के बाद डिपो बंद कर दिया गया है।

 

Created On :   21 Sept 2017 2:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story