शिवराज सरकार ने उद्योग नियमों में किए ये बड़े बदलाव

madhyapradesh government made changes in the industry rules
शिवराज सरकार ने उद्योग नियमों में किए ये बड़े बदलाव
शिवराज सरकार ने उद्योग नियमों में किए ये बड़े बदलाव

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक बार फिर उद्योग विभाग का नाम बदल दिया है। अब वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार विभाग के स्थान पर इसे उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग कहा जाएगा। इसके लिए राज्य के उद्योग नियमों में बदलाव कर दिया गया है। 

नए बदलाव के अनुसार, अब नए उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के नीति संबंधी विषय में सिर्फ व्यापार शब्द रहेगा तथा वाणिज्य शब्द हटा दिया गया है। इसके अलावा नीति संबंधी विषयों में से जनशक्ति सर्वेक्षण, जनशक्ति नियोजन, जनशक्ति विकास कार्यक्रम तथा राज्य के जनशक्ति संसाधनों, रोजगार कार्यालय एवं रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय, एवं रोजगार की संभावनाओं का निर्धारण करते हुए जनशक्ति तथा रोजगार से संबंधित आंकड़ों का संग्रहण एवं विश्लेषण भी हटा दिया गया है। इसी प्रकार नए उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के अंतर्गत अब पंजीयक फम्र्स तथा संस्थाएं मप्र भी नहीं रहेगा। इसी प्रकार नए विभाग में मप्र रोजगार राजपत्रित सेवा, मप्र रोजगार अराजपत्रित सेवा तथा मप्र रोजगार चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम भी नहीं रहेंगे।

रोजगार जुड़ा तकनीकी शिक्षा में :
बिजनेस रुल्स में दूसरा बदलाव यह किया गया है कि अब तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का नाम तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग कर दिया गया है। इसके विषयों में जनशक्ति सर्वेक्षण, जनशक्ति नियोजन, जनशक्ति विकास कार्यक्रम तथा राज्य के जनशक्ति संसाधनों, रोजगार कार्यालय एवं रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय, एवं रोजगार की संभावनाओं का निर्धारण करते हुए जनशक्ति तथा रोजगार से संबंधित आंकड़ों का संग्रहण एवं विश्लेषण जोड़ दिया गया है तथा मप्र रोजगार राजपत्रित सेवा, मप्र रोजगार अराजपत्रित सेवा तथा मप्र रोजगार चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम भी इसमें शामिल कर दिए गए हैं।

वहीं इस मामले में अपर सचिव जीएडी केके कातिया ने बताया कि बिजनेस रुल्स में बदलाव कर वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार विभाग का नाम बदलकर इसे उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग कर दिया गया है।

Created On :   4 Jan 2018 9:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story