- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- क्रिकेट टूर्नामेण्ट में महेवा ने...
क्रिकेट टूर्नामेण्ट में महेवा ने फाईनल में बनाई जगह
डिजिटल डेस्क महेवा .। महेवा में चल रहे गोल्ड स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला महेवा एकादश व नागौद एकादश के बीच खेला गया। मैच के पूर्व आज के मुख्य अतिथि चौधरी सतीश, पिंकू ब्यास, राजेश शर्मा, विपिन बिहारी व्यास, भगत सिंह तथा गोविंद सिंह राजपूत रहे। मैच के मुख्य निर्णायक अंपायर अजय सिंह परमार, जय कुमार कारपेंटर रहे। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में नागौद एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मात्र 104 रन के मामूली स्कोर पर पहुंच पाए। महेवा की तरफ से सर्वाधिक विकेट बबलू परमार ने लिए उन्होंने 3 ओवर में 21 रन देकर दो बहुमूल्य विकेट चटकाए।
नागौद की तरफ से सर्वाधिक रन अजय ने बनाए उन्होंने मात्र 11 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महेवा टीम की शुरुआत शानदार रही राहुल और श्री राजपूत ने संभलकर खेलते हुए 37 रनों की साझेदारी की। जिसमें राहुल और बलिया ने 24 रन तथा बिल क्लिंटन ने 25 रनों का योगदान दिया। इसके बाद आए बबलू परमार ने नागौद पर कहर ढा दिया उन्होंने मात्र 27 गेंदों का सामना करते हुए 41 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 4 गगनचुंबी छक्के मारे, महेवा को 2 गेंदों पर 5 रनों की आवश्यकता थी। एक गेंद शेष रहते अंतिम बॉल पर बबलू परमार ने छक्का मार्कर महेवा को फाइनल में जगह दिला दी। मैच का आंखों देखा हाल दर्शकों तक अमन और मलिया सुरेश बर्मन, रोहित शर्मा, मोनू व्यास ने पहुंचाया। वहीं स्कोरर की भूमिका में राजन व्यास अजय सिंह राजपूत छोटू व्यास रहे। मैच में मुख्य व स्थापक की भूमिका गिरधारी शर्मा ने निभाई।
Created On :   15 Jan 2022 12:57 PM IST