- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- नदी के पानी के अंदर सड़ा रहे थे...
नदी के पानी के अंदर सड़ा रहे थे महुआ ,आबकारी टीम ने दी दबिश, तीन हजार किलो से अधिक लाहन कराया नष्ट
डिजिटल डेस्क कटनी । लॉक डाउन के दौरान लायसेंसी शराब दुकानें पूरी तरह सील है। इसी का फायदा उठाने तस्करों द्वारा जहरीली महुआ शराब बनाई जा रही है। अब तक पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा एक दर्जन से अधिक स्थानों में छापामारी की जा चुकी है। शुक्रवार को भी आबकारी टीम ने दो स्थानों में छापा मारकर तीन हजार किलो से अधिक महुआ लाहन नष्ट किया। इसने लाहन से चार सौ लीटर शराब बनाने की तैयारी थी। शहरी क्षेत्र के आधारकाप, तेलियनपार, घटखेरवा में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली। टीम ने सुबह लगभग 11 बजे यहां पहुंची तो नजारा देखकर दंग रह गई। नदी के भीतर तेल के डिब्बों में महुआ भरकर शराब बनाने के लिए सड़ाया जा रहा था। यहां केवल एक महिला मिली, उससे पूछताछ के बाद टीम ने नदी से महुआ के डिब्बे निकालकर नष्ट किए। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन स्थानों से 2700 किलो महुआ लाहन नष्ट किया गया एवं 20 लीटर महुआ शराब बरामद की। इसी तरह बड़वारा सर्किल के सुड्डी में भी आबकारी विभाग ने 1990 किलो महुआ लाहन नष्ट कराया। ग्राम मझगवां एवं पिपरिया कला में दो न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए। बहोरीबंद में मीना नरगडिय़ा के कब्जे से दो लीटर शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया। टीम में सहायक आबकारी अधिकारी ममता अहिरवार, आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री मीना दुबे, अभिषेक सिंह बघेल, सतीश भुर्रा, शिवदत्त सिंह, रजनीश त्रिपाठी शामिल थे।
यहां पुलिस ने पकड़ी अंग्रेजी शराब-
लायसेंसी शराब दुकानें में ताला लटके 24 दिन बीत गए, इसके बाद भी जिले भर में अवैध शराब की तस्करी हो रही है। कोतवाली पुलिस ने मोहनघाट में सोमप्रकाश शुक्ला निवासी दुबे कालोनी के कब्जे से गोवा कंपन की 35 क्वार्टर अंग्रेजी शराब जब्त की। सोमप्रकाश एक थैले में शराब रखे थे। पकड़ी गई शराब की कीमत 3500 रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 एक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की। इसी तरह कुठला पुलिस ने कैमोरी में आरोपी विष्णू बर्मन से 1260 रुपये कीमत की 14 पाव देशी मदिरा मसाला शराब जब्त की।
Created On :   25 April 2020 7:04 PM IST