- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Major accident in Chhattisgarh's Jagdalparu, many laborers buried due to sudden mine collapse, 5 killed, rescue operation continues
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बड़ा हादसा, खदान के अचानक धंसने से कई मजदूर दबे, 7 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हाईलाइट
- रेस्कयू ऑपरेशन जारी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बड़ा हादसा हो गया है। जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर ग्राम मालगांव में छुई खदान अचानक धंस गई। हादसे में मलबे की चपेट में आने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है। खदान में अभी भी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गईं और मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एनडीआरएफ की टीम को भी बचाव कार्य के लिए बुला लिया गया है। खदान के मलबे को जेसीबी की सहायता से निकाला जा रहा है।
नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि खदान में काम करने के दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मरने वाले 7 मजदूरों में से 6 महिलाएं हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि हम अभी सटीक आंकड़ा नहीं बता सकते।
खबर के अनुसार हादसा स्थल पर मौजूद ग्रामीणों से अन्य मजदूरों की जानकारी मांगी गई है। वहीं खदान के अंदर अभी कितने और मजदूर दबे हुए हैं इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
सीएम बघेल ने किया मुआवजे का ऐलान
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके साथ सीएम की तरफ से हादसे में घायल हुए लोगों का बेहतर इलाज कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "जगदलपुर के मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान 6 श्रमिकों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दे। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। अन्य फंसे हुए लोग सुरक्षित निकलें, ऐसी प्रार्थना है।" इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "मैं मृतक मजदूरों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा करता हूँ। जिला प्रशासन को घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए गये हैं।"
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 2, 2022
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 2, 2022
पूर्व सीएम रमन सिंह ने घटना पर जताया दुख
हादसे पर राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, मालगांव, जगदलपुर में छुई खदान धंसने की हृदयविदारक दुर्घटना में 7 मजदूरों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शासन से आग्रह है कि मृतकों के परिजनों एवं घायलों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाये।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
नागपुर: स्कूल बस हादसा प्रकरण : ब्रेक फेल और गेयर बाॅक्स लॉक हो गया था
उत्तराखंड: उत्तराखंड में 36 पुलों पर सुरक्षित नहीं है, सफर, मोरबी जैसा हादसा कभी भी हो सकता है
दुर्घटना : पातूर-बालापुर मार्ग पर हादसा - बंदोबस्त से लौट रही पुलिस जीप पलटी चार घायल
पातूर: सोयाबीन निकालते समय हादसा महिला की मौत
उत्तर प्रदेश : बड़ा हादसा टला, कुत्ते ने बच्ची को दौड़ाया, गार्ड ने भगाया