मौसम अपडेट: एमपी के करीब 40 जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम

- मौसम विभाग ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है, मौसम विभाग की तरफ से 40 शहरों में अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, 2-3 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। रविवार को ग्वालियर, चंबल, रीवा और शहडोल संभाग के करीब 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले 24 घंटे के समय भारी से भी भारी बारिश होने की संभावना है।
एमपी के मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल के अलावा अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 1 जुलाई को करीब 6 जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
कैसा रहने वाला है मौसम?
जानकारी के मुताबिक, अभी में यूपी पर हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बना हुआ है और द्रोणिका एमपी में एक्टिव है। अरब सागर में सौराष्ट्र के साथ उससे सटे हुए कच्छ पर कम दबाव का भी क्षेत्र बना हुआ है। हवा की ऊपरी हिस्से में भी एक चक्रवात बना हुआ है, जो दक्षिण की तरफ झुका है। इन सभी मौसम प्रणालियों को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। आज के दिन ऐसा ही रहने वाला है मौसम। एमपी की राजधानी भोपाल की बात करें, तो यहां पर सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। भोपाल के कई हिस्सों सुबह से बारिश नहीं रुकी है। ऐसा ही सिलसिला दिनभर देखने को मिल सकता है।
कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम?
प्रदेश में करीब 2 जुलाई तक मौसम में खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। प्रदेश का ऐसा ही मौसम रहने वाला है। मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। 29 जून को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर के साथ अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Created On :   29 Jun 2025 12:54 PM IST