प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण

Major administrative reshuffle in the state, transfer of many senior IAS officers
प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण
लखनऊ प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में वरिष्ठ 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव, खेलकूद विभाग का जिम्मा दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को हटा दिया गया है। मोहन, स्वास्थ विभाग में अपर मुख्य सचिव के तौर पर तैनात थे। अमित मोहन प्रसाद अब सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं।वहीं पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाये गये। इसके अलावा संजय प्रसाद को सूचना विभाग और नवनीत सहगल को खेलकूद विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। दूसरी ओर आराधना शुक्ला को भी माध्यमिक शिक्षा विभाग से हटा कर आयुष विभाग भेजा गया।इसके अलावा हिमांशु कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, डॉक्टर हरिओम को समाज क्लायण विभाग के प्रमुख सचिव, मोनिका गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।वहीं महेश कुमार गुप्ता को उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत विभाग का अपर मुख्य सचिव, कल्पना अवस्थी को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।मुकेश कुमार मेश्राम को धर्मार्थ कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही अरविंद कुमार को यूपीडा और उपशा के सीईओ के पद का प्रभार दिया गया है। वह फिलहाल अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एनआरआई विभाग और पिकप के अध्यक्ष हैं।वहीं राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरी ओर सुधीर महादेव बोबडे को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव सीएम, प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग दिया गया है। इसके अलावा दीपक कुमार को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है।

Created On :   1 Sept 2022 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story