उत्तरप्रदेश: काकोरी के शीतला मंदिर में स्वामीकांत का घिनौना कृत्य, इंसानियत को शर्मसार किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में एक पुजारी का घिनौना कृत्य सामने आया है। तथाकथित उच्च जाति में धार्मिक पवित्रता के नाम पर इंसानियत और मानवता मर चुकी है। आपको बता दें यूपी राजधानी लखनऊ के काकोरी कस्बे के शीतला माता मंदिर में एक बीमार बुजुर्ग के सामने अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई है, जिसने भी घटना को देखा या सुना, उसने मंदिर के स्वामीकांत को बुरा कहा।
एक बीमा बुजुर्ग सांस की बीमारी से पीड़ित होने के कारण मंदिर में बैठा, प्यास लगी तो पानी पी लिया। इस दौरान कुछ पानी नीचे टपक गया, पानी को पेशाब बताकर स्वामीकांत ने बीमार बुजुर्ग को गालियां दी, मंदिर में अपवित्र करने का आरोप लगाकर, उसे पीटा और धमकाकर मंदिर शुद्धि के नाम पर उससे जमीन चटवाकर साफ करवाई, फिर मंदिर को पानी से धुलवाया। इस दौरान जातिसूचक गालियां दी और मारपीट की।
घटना के बाद पीड़ित रामपाल ने काकोरी थाने पहुंचकर मंदिर के स्वामीकांत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और न्याय की मांगी की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना बीते दो दिन पहले की है , लेकिन अब तूल पकड़ रही है। इसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है।
स्थानीय लोगों के साथ साथ राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रिपीट ना हो। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा- 'किसी की भूल का अर्थ ये नहीं कि उसे अपमानजनक अमानवीय सजा दी जाए. परिवर्तन ही परिवर्तन लाएगा।
Created On :   22 Oct 2025 9:57 AM IST