- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वी-मित्र एप- शिकायतें तो आ रहीं पर...
Jabalpur News: वी-मित्र एप- शिकायतें तो आ रहीं पर आधी से ज्यादा गलत, पकड़ी गईं कई बिजली चोरी
Jabalpur News: बिजली चोरी पर लगाम कसने के उद्देश्य से मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा तैयार की गई वी-मित्र एप योजना सफल साबित हो रही है। इनाम की लालच में लोग शिकायतें तो करते हैं, लेकिन आधी गलत निकलती हैं। इसके बावजूद विगत चार माह में इस एप के जरिए बिजली कंपनी ने अपने क्षेत्र में चार करोड़ रुपयों की बिजली चोरी पकड़ी है। सूत्रों का कहना है कि इस योजना को ऊर्जा मंत्रालय प्रदेश भर में लागू करने की तैयारी कर रहा है।
जुलाई 2025 से शुरू हुई इस एप के जरिए अब तक कंपनी ने 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है, जिसमें से करीब 7 लाख रुपए शिकायतकर्ताओं के खातों में भेजे जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक जुलाई को वी-मित्र एप लांच किया था। इसमें बिजली अनियमितताओं से जुड़ी 11 तरह की शिकायत की जा सकती हैं। जिसमें बिजली चोरी भी शामिल है। अब तक इस एप में करीब 19 हजार से अधिक शिकायतें आई हैं, इसमें आठ हजार से ज्यादा शिकायतों की जांच हो चुकी है। जिसमें 2552 शिकायतें सही मिलीं, इसमें शिकायतकर्ता को इनाम भी दिया गया है।
कंपनी के पास उड़नदस्ता भी
बिजली कंपनी का बिजली चोरी या अनियमितताओं को जांचने के लिए एक अलग विभाग है। इसे सतर्कता विभाग कहा जाता है जो ऐसी गड़बड़ी को सीधे पहुंचकर पकड़ता है। विभाग को अनियमितता से संबंधित हर साल लक्ष्य दिया जाता है। कई बार ये लक्ष्य नहीं पूरा हो पाता था। इसमें शिकायत पर अफसर गोलमाल भी करते थे, लेकिन वी-मित्र एप में शिकायतकर्ता लोकेशन के साथ फोटो अपलोड कर देते हैं जिससे इसमें गड़बड़ी या सेटिंग की संभावना शून्य हो जाती है। इसके अलावा इसकी निगरानी कई स्तरों पर भी होती है।
वी-मित्र एप के माध्यम से मिली शिकायतों से कंपनी को करोड़ों का आर्थिक लाभ हुआ है और बिजली चोरी का ग्राफ तेजी से गिरा है। उपभोक्ताओं में जागरूकता का वातावरण भी निर्मित हो रहा है।
- अनय द्विवेदी, एमडी
मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड
Created On :   22 Oct 2025 6:52 PM IST