- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चार माह में पौने दो सौ सैम्पल लिए...
Jabalpur News: चार माह में पौने दो सौ सैम्पल लिए पर एक की भी जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई

Jabalpur News: त्योहार के दिनों में मिठाइयों, मावा और घी के मिलावटी कारोबार को रोकने एकाएक सक्रिय हाेने वाला अमला अगर साल भर सक्रियता दिखाए तो लोगों को काफी हद तक गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री मिल सकती है। वहीं विभाग द्वारा लिए जाने वाले सैम्पलों की भी समय रहते जांच रिपोर्ट आ जाए तो इन मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। देखने में यह आता है कि जांच रिपोर्ट के इंतजार में कार्रवाई का समय ही निकल जाता है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो इन चार माह में खाद्य व सुरक्षा विभाग ने करीब 174 पदार्थों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल स्थित स्टेट लैब भेजे हैं मगर इनमें से अभी तक एक की भी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अब व्यापार करने वाले तो अपनी खाद्य सामग्री खपा चुके हैं, इसके बाद रिपोर्ट आएगी और अगर दोषी पाए गए तो जो थोड़ा बहुत जुर्माना लगेगा उसे अदा करके बरी हो जाएंगे।
जानकारों की मानें तो पिछले साल से इस वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक के आंकड़ों में 985 सैम्पल लिए गए जिनमें से 608 सैम्पल की रिपोर्ट आई है, अभी भी 377 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इतने बड़े पैमाने में लिए गए सैम्पलों में मात्र 49 सैम्पल ही अमानक पाए गए हैं। बल्कि 5 असुरक्षित रहे। इन आंकड़ों को देखकर तो यहीं कहा जा सकता है कि सैम्पलों की जांच में हो रही देरी के कारण भी रिपोर्ट में काफी अंतर आ सकता है।
पिछले वर्ष लिए गए सैम्पल के आंकड़े
लिए गए सैम्पल 965
प्राप्त रिपोर्ट 608
लंबित रिपोर्ट 377
मानक 559
अमानक 49
मिथ्या छाप 9
दोष सिद्ध प्रकरण 18
लंबित प्रकरण 120
चार माह में निरीक्षण के आंकड़े
खाद्य व सुरक्षा विभाग द्वारा इन चार माह में निरीक्षण के जो आंकड़े हैं उनमें कुल 174 सैम्पल लिए गए हैं जिनमें मावा के 74 सैम्पल, मिठाइयों के 111, नमकीन के 53 और 41 अन्य सामग्रियों के लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए स्टेट लैब भेजा गया है।
Created On :   22 Oct 2025 6:30 PM IST