Jabalpur News: इल्ली और घुन लगा अनाज बांटने के मामले में अधिकारियों की जवाबदारी अब तक तय नहीं

इल्ली और घुन लगा अनाज बांटने के मामले में अधिकारियों की जवाबदारी अब तक तय नहीं
दो राशन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई, चार माह पुराना अनाज बांटने का मामला

Jabalpur News: गोहलपुर स्थित दो राशन दुकानों में जनता को इल्लियां और घुन लगा राशन बांटने के मामले में जांच के बाद राशन दुकान संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस मामले में राशन दुकानों को समीप की दूसरी दुकानों में भी अटैच कर दिया गया है। मगर खाद्य विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर अभी तक संशय बना हुआ है। इस पूरे प्रकरण में जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की अब तक जवाबदारी तक तय नहीं हो सकी है, जबकि चार माह पुराना राशन बांटने का मामला सामने आने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि जब दुकानदार ने राशन नहीं बांटा था तो अधिकारियों ने उस वक्त कार्रवाई क्यों नहीं की। वहीं दूसरी ओर यह भी बात सामने आ रही है कि संबंधित अधिकारियों को बचाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि विगत दिनों मोतीलाल नेहरू वार्ड स्थित दो दुकानों में चावल की बोरियाें में इल्लियां और गेहूं में घुन लगा पाया गया था, यहीं अनाज जनता को बांटने की तैयारी थी। इस मामले में प्रशासन द्वारा जांच कराई गई तो यह बात सामने आई कि उक्त दुकानदार जून माह का राशन अक्टूबर माह में वितरण कर रहे थे, अनाज पुराना होने के कारण इसमें इल्लियां व घुन लग गई थी। बताया जाता है कि दुकानदारों को जून माह में तीन माह का राशन एक साथ आवंटित किया गया और जनता को जून माह में तीन माह का राशन बांटा जाना था।

पोर्टल में दर्ज होती है जानकारी

सूत्रों का कहना है कि किस दुकानदार काे कितना राशन आवंटित हुआ है, इसकी पूरी जानकारी पोर्टल में दर्ज होती है। इसके बाद जैसे-जैसे यह राशन जनता के बीच बंटता है, उसी हिसाब से पोर्टल से दर्ज आंकड़ा भी कम होता जाता है। इसकी जानकारी जिला आपूर्ति विभाग के पास होती है। इतना ही नहीं विभाग के अधिकारी समय-समय पर आवंटन को चेक भी करते हैं।

फिर कैसे हो गया नया आवंटन

सूत्रों का यह भी कहना है कि दुकान से राशन का पूरा आवंटन होने के बाद ही नए माह का राशन आवंटित होता है, मगर यहां तो जून से रखा राशन ही नहीं बंट पाया था तो फिर सितंबर माह का नया आवंटन किस आधार पर हो गया। इस पर भी संबंधित खाद्य अधिकारी ने जांच नहीं की। जिसके चलते विभागीय अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Created On :   22 Oct 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story