- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हुनर से सजाएं कैनवास, दीजिए...
Jabalpur News: हुनर से सजाएं कैनवास, दीजिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Jabalpur News: प्रकृति की रक्षा केवल शब्दों में नहीं, अब रंगों में भी दिखेगी। दैनिक भास्कर अपने 40वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर बच्चों के लिए लेकर आया है एक रचनात्मक मंच — “दैनिक भास्कर पेंटिंग कॉम्पिटीशन”।
26 अक्टूबर को भंवरताल गार्डन में सुबह 8:30 बजे से शुरू होने वाली यह प्रतियोगिता ‘सेव एन्वायरमेंट (Save Environment)’ विषय पर आधारित होगी। इसका उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनकी सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है।
नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन — बस स्कैन करें QR कोड
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं है। छात्र-छात्राएं अपने स्कूल या व्यक्तिगत रूप से क्यूआर कोड स्कैन कर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन को लेकर शहर के स्कूलों और विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है।
तीन वर्गों में प्रतियोगिता होगी आयोजित
इस पेंटिंग कॉम्पिटीशन को तीन आयु वर्गों में बांटा गया है ताकि हर प्रतिभा को मौका मिल सके —
1️⃣प्राथमिक वर्ग – कक्षा 1 से 5 तक
2️⃣ माध्यमिक वर्ग – कक्षा 6 से 8 तक
3️⃣ उच्च माध्यमिक वर्ग – कक्षा 9 से 12 तक
हर वर्ग के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
उद्देश्य — पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना
आज जब प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती बन चुके हैं, ऐसे में बच्चों को छोटी उम्र से ही पर्यावरण के महत्व को समझाना जरूरी है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से दैनिक भास्कर का यही प्रयास है कि नई पीढ़ी कला के जरिये एक मजबूत संदेश दे — “सेव एन्वायरमेंट, सेव फ्यूचर।”
Created On :   22 Oct 2025 6:25 PM IST