Jabalpur News: ट्रक में लगी आग, कैबिन खाक, कई जगहों पर हुए अग्नि हादसे

ट्रक में लगी आग, कैबिन खाक, कई जगहों पर हुए अग्नि हादसे
सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

Jabalpur News: दीपावली की रात शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तीन अग्नि दुर्घटनाएं घटित हुईं। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने अग्नि हादसों पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया कि भेड़ाघाट रोड पर एक फैक्ट्री में खड़े 16 चका ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी-11- एफ-9794 के कैबिन में सोमवार रात 8.30 बजे अचानक आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही भेड़ाघाट और नगर निगम मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की टीम को रवाना किया गया। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि ट्रक के कैबिन में आग लगी हुई है।

जिसे बुझाने का काम शुरू किया गया। करीब एक घंटे में आग को बुझाया जा सका। आग से ट्रक का कैबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ट्रक मालिक धीरेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि दीपावली पर्व के चलते उनके द्वारा भेड़ाघाट रोड स्थित एक फैक्ट्री परिसर में ट्रक खड़ा किया गया था। दोपहर के समय वह वाहन की पूजा कर वापस चले गए थे। रात में उन्हें ट्रक के कैबिन से धुआं निकलने की जानकारी मिली। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एक घंटे में आग को बुझाया। आग से ट्रक का कैबिन और अगला हिस्सा जल गया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

बिजली के खंभे में शाॅर्ट-सर्किट

दीपावली की रात अचानक हुई तेज बारिश के बीच गोलबाजार पटाका बाजार के पास बिजली के खंभे में शाॅर्ट-सर्किट से चिंगारी भड़क उठी। हादसा हाेते ही पटाका व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही पटाखा बाजार में

तैनात फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंच गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने तत्काल आग को बुझाया। आग बुझाए जाने के बाद विद्युत विभाग की टीम ने सुधार कार्य किया।

गैस सिलेंडर में हुआ रिसाव, लगी आग

गोरखपुुर क्षेत्र में रहने वाले आकाश साहू के घर सोमवार की रात गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लग गई। सिलेंडर में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और समय रहते आग को बुझा दिया। इस हादसे में किसी प्रकार के नुकसान और जनहानि की खबर नहीं है।

गोदाम में रखे टायर के टुकड़ों में लगी आग

बल्देवबाग-उखरी राेड पर मंगलवार रात 7.30 बजे एक परचून गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया कि उखरी रोड पर परचून के गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। फायर कर्मचारियों ने मौके पर जाकर देखा कि गोदाम में रखे कुछ टायर के टुकड़ों में आग लगी हुई थी।

Created On :   22 Oct 2025 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story