- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीमेंट सड़क बनाई, साइड सोल्डरिंग...
Jabalpur News: सीमेंट सड़क बनाई, साइड सोल्डरिंग करना भूले, घायल हो रहे लोग

Jabalpur News: शहर में पीडब्ल्यूडी किस तरह सड़कों का निर्माण कर रहा है। इसकी बानगी चंदन कॉलोनी गढ़ा से गुजराती कॉलोनी तक एक किलोमीटर लंबी सीमेंट सड़क निर्माण में देखी जा सकती है। यहां पर पीडब्ल्यूडी ने सीमेंट सड़क तो बना दी है, लेकिन सड़क के दोनों तरफ एक-एक मीटर साइड सोल्डरिंग नहीं कराई है। अब यहां पर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कोई परवाह नहीं।
चंदन कॉलोनी गढ़ा और गुजराती कॉलोनी क्षेत्र के निवासी लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। तीन महीने पहले पीडब्ल्यूडी ने यहां पर सीमेंट सड़क का निर्माण किया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि सड़क निर्माण के साथ साइड सोल्डरिंग का भी काम किया जाना था। अधिकारियों और ठेकेदार से कई बार साइड सोल्डरिंग करने के लिए कहा गया, लेकिन साइड सोल्डरिंग का काम नहीं किया गया। नागरिकों का कहना है कि नियमों के अनुसार जल्द ही साइड सोल्डरिंग का काम किया जाना चाहिए, ताकि नागरिक सुरक्षित तरीके से आवागमन कर सकें।
सड़क के दोनों तरफ गड्ढे, वाहन चलाना हुआ मुश्किल{ सीमेंट सड़क के दोनों तरफ साइड सोल्डरिंग नहीं होने के कारण यहां पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। मोड पर खतरनाक स्थिति बनी हुई है। यहां पर आए दिन वाहन फंस रहे हैं। कई वाहन चालक गड्ढे में गिरकर घायल भी हो चुके हैं। इसके बाद भी साइड सोल्डरिंग नहीं की जा रही। इस सड़क पर नागरिक जान जोखिम में डालकर आवागमन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
नाली नहीं बनाई, होगा जलभराव { पीडब्ल्यूडी ने चंदन कॉलोनी गढ़ा से लेकर गुजराती कॉलोनी तक सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण भी नहीं किया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि चंदन कॉलोनी गढ़ा क्षेत्र में बारिश के दौरान जलभराव होता है। यदि सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण नहीं किया जाता है तो बारिश का पानी घरों में भरेगा। इसको देखते हुए जल्द ही यहां पर नाली का निर्माण किया जाना चाहिए।
मनमाने तरीके से हो रहे निर्माण कार्य
पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कार्यों में जमकर मनमानी की जा रही है। आनंद कुंज से पंडा की मढ़िया तक सड़क निर्माण के पहले नाली का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ चंदन कॉलोनी गढ़ा में नाली निर्माण के पहले ही सड़क का निर्माण कर दिया गया है। निर्माण कार्यों में पीडब्ल्यूडी मैन्युअल का पालन नहीं किया जा रहा है। इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। इस मामले में जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
Created On :   22 Oct 2025 6:45 PM IST