- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेटे का जन्मदिन मना रहे युवक पर...
Jabalpur News: बेटे का जन्मदिन मना रहे युवक पर पिता और पुत्र ने किया ईंट से हमला
Jabalpur News: बरगी थाना क्षेत्र स्थित खेरमाई मोहल्ला निवासी एक युवक बेटे का जन्मदिन मना रहा था, तभी उसके पड़ोसी पिता-पुत्र ने मारपीट कर ईंट से चोटें पहुंचा दीं। पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र भूमिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके बेटे आर्यन के जन्मदिन पर वे अपने घर के बाहर खड़े होकर बम फोड़ रहे थे, तभी उनके पड़ोसी कंधी लाल और उसके बेटे दिन्नू प्रजापति ने एकाएक मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने ईंट से सिर एवं कंधों में चोटें पहुंचा दी हैं। इसी प्रकार पनागर थाना में बरझाई निवासी महेश कोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे अपने परिचित सुशांत कुमार गोंटिया से बातचीत कर रहे थे, तभी राज कोल ने मारपीट कर चाकू से दोनों को चोटें पहुंचा दीं।
वहीं माढ़ोताल थाना में शंकर नगर निवासी मनोज सिंह ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार राजीव गांधी नगर गली नम्बर 2 निवासी राज ठाकुर ने मारपीट कर चाकू से चोटें पहुंचा दीं। बीच-बचाव करने पर चाची सास कृष्णा बाई पर भी उसने हमला कर दिया। इसी तरह लार्डगंज थाना में ग्राम देवरी गणेशगंज सिवनी निवासी राजा सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे अपने चाचा दुर्गेश सोनी के साथ फूल बेचने फूलमंडी पड़ाव आए हुए थे, तभी वहां खड़े अनुज रैकवार, आर्यन यादव एवं रितेश उर्फ विक्की ने चाकू व पत्थरों से चोटें पहुंचा दीं।
इसी प्रकार गौरीघाट थाना में ग्राम छिवला निवासी नरेश ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अशोक उइके, धर्मेन्द्र उईके एवं अज्जू चौधरी ने चाकू से चोटें पहुंचा दीं। शहपुरा थाना में रमखिरिया निवासी रंजीत सिंह धुर्वे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पड़ोसी दिनेश गौंड ने लाठी से हमलाकर सिर में चोट पहुंचा दी। इसी तरह अधारताल थाना में अमन परिसर अधारताल निवासी रुद्रप्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पड़ोसी अजय कोल, गट्टी एवं लल्ला कोल नेे मारपीट कर लोेहे का गेट तोड़कर, पत्थर फेंककर भाग निकले।
इसके अलावा पाटन थाना में साहू कॉलोनी निवासी नीलेश अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विष्णु अहिरवार एवं नरेश अहिरवार ने पाइप से सिर में चोट पहुंचा दी। सिहोरा थाना में दिनारी खमरिया निवासी देवेन्द्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नहर पुलिया के पास ग्राम बरगी निवासी विक्की काछी एवं सचिन कोल ने मारपीट कर चोटें पहुंचा दीं। इसी तरह गोराबाजार थाना क्षेत्र निवासी संजय रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पड़ोसी अक्षत पटेल व संजू पटेल मारपीट कर भाग खड़े हुए।
Created On :   22 Oct 2025 6:09 PM IST