Jabalpur News: स्टेशन पर यात्रियों को कोई दिक्कत तो नहीं है, खुद देखने पहुंचीं जीएम

स्टेशन पर यात्रियों को कोई दिक्कत तो नहीं है, खुद देखने पहुंचीं जीएम
प्लेटफाॅर्म नंबर-1 से लेकर 6 तक का किया निरीक्षण यात्रियों से भी की बात

Jabalpur News: इन दिनों स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। स्टेशन पर ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रेल प्रशासन ने व्यवस्थाएं जुटाई हैं। यही वजह है कि यात्री सुविधाओं का जायजा लेने मंगलवार की दोपहर पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय खुद स्टेशन पहुंच गईं। उन्होंने प्लेटफाॅर्म नंबर एक से निरीक्षण शुरू किया और प्लेटफाॅर्म नंबर-6 तक पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बात की और पूछा कि साफ-सफाई और सुरक्षा के साथ ही कोई और परेशानी तो नहीं है। हालांकि यात्रियों ने रेल प्रशासन द्वारा जो व्यवस्थाएं की गई हैं उसको लेकर संतुष्टि जाहिर की।

सुविधाओं का रखा जाए ध्यान

जीएम ने स्टेशन के विभिन्न एरिया का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर-1 की साइड कॉन्कर्स एरिया में आपातकालीन चिकित्सा स्वास्थ्य जांच काउंटर का भी जायजा लिया। वहीं यात्री प्रतीक्षालय एवं खान-पान स्टॉल पर आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजीव कुमार यादव एवं मण्डल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा, एडीआरएम आनंद कुमार, सीनियर डीसीएम डाॅ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम टू शशांक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Created On :   22 Oct 2025 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story