- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22...
एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य शासन ने शनिवार को प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। इस आईपीएस फेरबदल में सरकार ने 22 आईपीएस अफसरों का शनिवार देर शाम तबादला कर दिया है। इनमें 11 जिलों के एसपी जिनमें आगर मालवा, राजगढ़, भिंड, सीहोर, गुना, बुरहानपुर, अशोक नगर, सिंगरौली, बड़वानी, सीधी और डिंडोरी शामिल हैं। इसके अलावा गवर्नर के एडीसी और भोपाल साउथ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को भी बदल दिया गया है।
तबादले हुए अफसरों में आरएस मीणा एसपी आगर मालवा से कमान्डेंट 26वीं बटालियन एसएएफ गुना, हिमानी खन्ना एसपी राजगढ़ से कमान्डेंट 2री बटालियन एसएएफ ग्वालियर, अनिल सिंह कुशवाहा एसपी भिंड से कमान्डेंट 15वी बटालियन एसएएफ इंदौर, मनीष कपूरिया एसपी सीहोर से एआईजी पीएचक्यू भोपाल, अविनाश सिंह एसपी गुना से कमान्डेंट 23वीं बटालियन एसएएफ भोपाल, आरआरएस परिहार एसपी बुरहानपुर से कमान्डेंट 10वीं बटालियन एसएएफ सागर, चंद्रशेखर सोलंकी वरिष्ठ एसपी रेडियो भोपाल से सेनानी 32वीं बटालियन एसएएफ उज्जैन, एसएस गौर एसपी अशोक नगर से कमान्डेंट 25वीं बटालियन एसएएफ भोपाल, रूडोल्फ अल्वारेज आरजे एसपी सिंगरौली से कमान्डेंट 18वीं बटालियन एसएएफ शिवपुरी।
अन्य अफसरों में प्रशांत खरे एसपी बड़वानी से एसपी भिंड, सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी भोपाल साउथ से एसपी सीहोर, निमिष अग्रवाल कमान्डेंट 26वीं बटालियन एसएएफ गुना से एसपी गुना, आबिद खान एसपी सीधी से कमान्डेंट 24वीं बटालियन एसएएफ जावरा, सिमाला प्रसाद एसपी डिंडोरी से एसपी राजगढ़, विपुल श्रीवास्तव एडीसी टू गवर्नर से एसपी डिंडोरी। विनायक शर्मा एएसपी उज्जैन से एडीसी टू गवर्नर, मनोज श्रीवास्तव कमान्डेंट 15वीं बटालियन एसएएफ इंदौर को एसपी सीधी, विजय खत्री कमान्डेंट 32वीं बटालियन एसएएफ उज्जैन से एसपी सीधी, विनित कुमार जैन कमान्डेंट 23वीं बटालियन एसएएफ भोपाल को एसपी सिंगरौली, मनोज सिंह
Created On :   7 Oct 2017 9:38 PM IST