- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रायसेन
- /
- ‘‘अपने प्रदेश को सुपोषित बनाएं‘‘...
‘‘अपने प्रदेश को सुपोषित बनाएं‘‘ निबंध प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020

By - Bhaskar Hindi |23 Sept 2020 9:39 AM IST
‘‘अपने प्रदेश को सुपोषित बनाएं‘‘ निबंध प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020
डिजिटल डेस्क, रायसेन। पोषण माह अंतर्गत कक्षा 8 से 10 के बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने की पहले ही अपील की गई थी। पोषण माह अंतर्गत कक्षा 8 से 10 के बच्चों के लिए "अपने प्रदेश को सुपोषित बनाएं" विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। प्रतिभागियी से कहा गया है कि निर्धारित अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020 तक निबंध को टाईप कर www.amrupaan.org पर अपलोड करना है तथा फाईल का साइज एक एम.बी. से अधिक नहीं होना चाहिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता से संबंधित दिशा-निर्देश एवं विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.amrupaan.org से प्राप्त की जा सकती है। प्रत्येक जिले से एक सर्वश्रेष्ठ निबंध को 2 हजार रूपये का नकद पुरूस्कार दिया जाएगा।
Created On :   23 Sept 2020 2:33 PM IST
Next Story