- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- उमरिया: पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने...
उमरिया: पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने हेतु पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन
डिजिटल डेस्क, उमरिया। उमरिया जिले में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए 4 दिसम्बर 2020 तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन 21 नवम्बर 2020 से प्रारंभ हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वे जन जागरूकता के लिए योग्य दम्पत्तियों से संपर्क कर उनका पंजीयन करते हुए नसबंदी की समझाइश दें। साथ ही उनके परम्परागत सोच को बदलने के लिए बी.सी.सी. (व्हीहेबियर चेन्ज इन कम्यूनिकेशन) करें। उनको समझाये कि पुरुष नसबंदी एक बहुत ही आसान व सरल पद्धति है। जिसमें नसबंदी करने में मात्र 5 से 10 मिनट का समय लगता है और पुरुष को अस्पताल में भर्ती होने की भी आवश्यकता नहीं है। नसबंदी कराने के 20 मिनट पश्चात् वह अपने घर जा सकते हैं। इस नसबंदी में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती, यह बिना चीरा एवं बिना टांका की सरल व आसान पुरुष नसबंदी पद्धति है। पुरुष नसबंदी कराने पर शासन द्वारा 3 हजार रु. की राशि हितग्राही को प्रदान की जाती है। साथ ही प्रेरक को 300 रु. की राशि प्रदान की जाती है। सभी स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए हितग्राहियों को परिवार नियोजन का लाभ पहुंचाये।
Created On :   28 Nov 2020 3:16 PM IST