पुलिस ने ज़ब्त किया एक लाख का लावारिस सरिया 

Malegaon police confiscated one lakh unclaimed bars
पुलिस ने ज़ब्त किया एक लाख का लावारिस सरिया 
मालेगांव पुलिस ने ज़ब्त किया एक लाख का लावारिस सरिया 

डिजिटल डेस्क, मालेगांव. पुलिस ने प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर तहसील के ग्राम रिधोरा से एक लाख रुपए मूल्य की लोहे की सरिया जब्त की । यह सरिया लावारिस स्थिति में पड़ी हुई थी । इस कारण यह सरिया किसने चोरी कर यहां लाकर ड़ाली, इसे लेकर परिसर में चर्चाएं जारी रही । ग्राम रिधोरा में लोहे की सरिया संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई होने की गोपनीय सूचना मालेगांव पुलिस को मिलने पर पुलिस कर्मचारियों ने तत्काल ग्राम रिधोरा पहुंचकर जांच की तो उन्हें ग्राम निवासी गंगावणे के घर के पास 8, 12 और 16 एमएम की लोहे की सरिया संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई मिली । पुलिस ने पंचाें के समक्ष यह लोहे की सरिया ज़ब्त कर उन्हें काटे पर तोला तो लोहे की इन पट्टियों का वज़न लगभग दो टन के आसपास भरा । इसका मूल्य लगभग एक लाख रुपए है । पुलिस हेडकान्स्टेबल गजानन पांचाल ने इस मामले मंे धारा 41, 14 के तहत लोहे की सरिया ज़ब्त करते हुए अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया । यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील कुमार पुजारी के मार्गदर्शन में थानेदार किरण वानखेडे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रवी साहब, हेकां गजानन पांचाल, कैलास कोकाटे, प्रशांत वाडकर, भीमराव चव्हाण, चालक हेकां धुमाल, पुकां अमोल पाटिल, पुकां शैलेश ठाकुर ने की । आगे की जांच मालेगांव पुलिस द्वारा की जा रही है ।

Created On :   27 Jun 2022 1:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story