तेंदूपत्ता तोडऩे गए मजदूर को बाघ ने किया घायल

Man attacked by Tiger, seriously injured, 3 rd attack in 10 days
तेंदूपत्ता तोडऩे गए मजदूर को बाघ ने किया घायल
तेंदूपत्ता तोडऩे गए मजदूर को बाघ ने किया घायल

डिजिटल डेस्क, कटनी । बरही वन परिक्षेत्र में दस दिन के भीतर बाघ ने तीसरा बड़ा हमला किया।  बाघ के हमले में बीड़ी पत्ता तोडऩे गया एक मजदूर बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों के शोर शराबे के बाद बाघ जंगल की तरफ भाग गया। घायल मजदूर को इलाज के लिए बरही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

सुबह 6 बजे किया हमला 
सुबह कुछ ग्रामीण जंगल में तेंदूपत्ता (बीड़ी) तोडऩे जंगल गए थे। सुबह 6 बजे कुआं सलैया निवासी सुखदेव पुत्र रामगरीब तालीहार तालाब के पास पहुंचा ही था कि एक पेड़ की ओट में छिपा बाघ सुखदेव के ऊपर टूट पड़ा। सुखदेव की चीखपुकार सुनकर अन्य ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीणों के शोरशराबे के बीच बाघ जंगल की तरफ भाग गया। ग्रामीण लहुलुहान सुखदेव को बरही स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। 

बाघ के हमले में हो चुकी है तीन लोगों की मौत 
गौरतलब हो कि बरही वनपरिक्षेत्र में पिछले तीन माह के दौरान बाघ के हमले में तीन लोगों की मौत सहित करीब 8 लोग घायल हो गए। साथ ही बाघ ने 17 मवेशियों को अपना निवाला बनाया। 21 मई को सलैया क्षेत्र के मगरहा नाला के पास चंदू भूमिया एवं 22 मई को करौंदी खुर्द निवासी शिवमंगल के उपर बाघ ने हमला किया था। वन विभाग के अफसरों ने बताया कि 22 मई को शिवमंगल पेड़ के ऊपर तेंदूपत्ता तोड़ रहा था। बाघ की दहाड़ के दहशत के कारण पेड़ के नीचे गिर पड़ा। बरही क्षेत्र में पिछले तीन माह से बाघ का आतंक बरकरार है। शाम ढलते ही ग्रामीण घरों में दुबक जाते हैं। सुबह जंगल में एक साथ ही काम के लिए निकल रहे हैं। 

सिर और सीने पर किया हमला
बाघ ने पगडंडी पर जा रहे सुखदेव के सिर पर पंजा मारकर गिरा दिया। उसके बाद उसके सीने पर पैर रखकर दबाने की कोशिश की। इसी दौरान शोर सुनकर आसपास
के किसानों बाघ के ऊपर ईंट पत्थर फेंकने लगे। ग्रामीणों का शोर शराबा  सुनकर बाघ जंगल की तरफ भाग गया। तब तक सुखदेव गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Created On :   29 May 2018 2:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story