युवती को बंधक बनाकर लूटी अस्मत, चंगुल से छूटी पीड़िता ने थाने में सुनाई आपबीती

Man raped a girl by making making her hostage for three months
युवती को बंधक बनाकर लूटी अस्मत, चंगुल से छूटी पीड़िता ने थाने में सुनाई आपबीती
युवती को बंधक बनाकर लूटी अस्मत, चंगुल से छूटी पीड़िता ने थाने में सुनाई आपबीती

 डिजिटल डेस्क, कटनी। ईंट ढोने का काम करने वाली युवती को प्रलोभन देकर उसे अपने साथ भगा कर ले जाने के बाद बंधक बनाकर उसकी अस्मत लूटने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। मामला ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां एक मजदूर युवती को ट्रेक्टर चालक ने तीन महीने तक अपने साथ रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी राखी प्रजापति ने बताया कि सुनारखेड़ा निवासी 21 वर्षीय युवती ईंट ढोने का काम करती थी। जिस ट्रेक्टर में वह ईंट लोड करती थी, उसका चालक रामकिशोर उर्फ किस्सू काछी निवासी अतरसूमा था।

बताया गया है कि 27 अप्रैल को भूख लगने पर युवती ने चालक से कुछ खाने का सामान लाने को कहा, जिस पर युवक ने उसे गुलाब जामुन खिलाया जिसके बाद युवती अपनी सुध-बुध खो बैठी। इसके बाद आरोपी उसे जबलपुर ले गया, जहां उसने उसे किराए के मकान में रखा और बंधक बनाकर उसकी आबरू लूटी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी द्वारा उसे घरवालों से बात भी नहीं करने दी जा रही थी और मामले की शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाती थी। 15 अगस्त को मौका मिलते ही युवती वहां से भागने में सफल हुई और परिजनों को आपबीती सुनाई जिसके बाद रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376(2)एन, 506 ता.हि. 3(2)5, 3(2)5क, 3(1)ब, 3(1)ब(2) एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध कायम किया है। आरोपी की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

मम्मी-डैडी फैक्टरी कर्मचारी, स्मैक की लत में बेटा बन गया लुटेरा
केंट थाना क्षेत्र स्थित सदर चौपाटी से लगे यादगार चौक के पास बीती रात 8 बजे महाराष्ट्र की एक महिला का बैग छीनकर भागे बाइक सवार को लोग पकड़ तो नहीं पाए, लेकिन बाइक का नंबर देखकर पुलिस को खबर कर दी। जिस पर पुलिस आरोपी के सीएमएस कम्पाउंड बेलबाग स्थित घर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पता चला आरोपी खुद आईटीआई का छात्र है, मां व्हीएफजे और पापा ओएफके में नौकरी करते हैं। स्मैक की लत में वह लुटेरा बन गया, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।

Created On :   18 Aug 2018 2:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story