कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन शहर के मुख्य मार्गो पर रंगोली बनाकर दिया’नो मास्क नो एन्ट्री’ का संदेश नगर निगम की सतर्कता शाखा ने शहर के निराश्रित एवं असहाय लोगों को बांटे मास्क
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 23 अक्टूबर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज एवं ग्रेटर द्वारा शहरवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये युद्व स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। लोग जागरूक हो इसके लिये हर रोज कोई ना कोई नवाचार किया जा रहा है। शुक्रवार को निगम द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर रंगोली बनाकर दो गज की दूरी बनाये रखे और नो मास्क नो एन्ट्री का संदेश दिया गया। आम्रपाली सर्किल एवं विभिन्न चौराहों पर कोरोना जागरूकता सम्बन्धी स्लोग्न लिखी रंगोली बनाई गई। सतर्कता शाखा ने निराश्रितों को मास्क बांटे इसी प्रकार सतर्कता शाखा के उपायुक्त श्री इस्लाम खान एवं निरीक्षक श्री राकेश यादव के नेतृत्व में टीम ने खासा कोठी पुलिया के नीचे एवं अन्य क्षेत्रों में जाकर बिना मास्क पाये गये असहाय लोगों को मास्क वितरित किये एवं उन्हें समझाया कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाता तब तक मास्क ही कोरोना से बचाव का उपाय है। सुबह की सैर आने वालों को मास्क बांटे इसी प्रकार जवाहर सर्किल एवं सेन्ट्रल पार्क में सुबह घूमने आने वाले लोगों को जगतपुरा एवं मालवीय नगर जोन के अधिकारियों द्वारा मास्क वितरित किये गये और समझाईश की गई कि हमेशा मास्क पहने। इसके साथ ही जलमहल की पाल एवं अन्य सभी जोनों में मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया एवं जागरूकता रैलियां आयोजित की गई। व्यापारियों ने किया सहयोग का वादा आयुक्त एवं प्राधिकारी नगर निगम जयपुर हैरिटेज लोकबन्धु एवं उपायुक्त आदर्श नगर रामकिशोर मीणा ने शुक्रवार को आदर्श नगर जोन स्थित जवाहर नगर एवं आस-पास के बाजार में मास्क वितरित किये। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि वे बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को पहले मास्क पहनायेगे और फिर सामान देगे। सड़क किनारे बिना मास्क दिखे कुछ परिवार तो आयुक्त ने गाड़ी रोक मास्क पहनाये आयुक्त एवं प्राधिकारी नगर निगम जयपुर ग्रेटर श्री दिनेश कुमार यादव जब जय क्लब के पास से गुजरे तो कुछ परिवार उन्हें बिना मास्क नजर आये इस पर उन्होंने गाड़ी रोकी और उन परिवारों को मास्क पहनाये तथा उन लोगों से कहा कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें ताकि आप और आपका परिवार कोरोना से सुरक्षित रह सके।
Created On :   24 Oct 2020 2:34 PM IST