कोरोना के खिलाफ जन आन्दोलन, ‘‘नो मास्क नो एंट्री ’’ अभियान में रैली निकालकर, मास्क-सेनेटाइजर वितरित कर और स्टिकर चस्पा कर किया जागरूक

Mass movement against Corona, by organizing rally in No Mask No Entry campaign
कोरोना के खिलाफ जन आन्दोलन, ‘‘नो मास्क नो एंट्री ’’ अभियान में रैली निकालकर, मास्क-सेनेटाइजर वितरित कर और स्टिकर चस्पा कर किया जागरूक
कोरोना के खिलाफ जन आन्दोलन, ‘‘नो मास्क नो एंट्री ’’ अभियान में रैली निकालकर, मास्क-सेनेटाइजर वितरित कर और स्टिकर चस्पा कर किया जागरूक

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 15 अक्टूबर। कोविड के खिलाफ जन आन्दोलन के अन्तर्गत चलाए जा रहे ‘‘नो मास्क, नो एंट्री’’ अभियान मेें गुरूवार को शहर में जगह-जगह रैलियां, मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण, मास्क एवं उचित दूरी के लिए समझाइश, कोरोना से बचाव के लिए सभी का जागरूक करने की शपथ जैसे आयोजन हुए। कई जगह कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ धोने का सही तरीका सिखाया गया और कई जगह लोगों को मास्क नहीं पहनने पर टोका गया। माइकिंग के साथ भी समझाइश की गई। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी साथ लिया गया। झोटवाड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक, उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में कोरोना जन जागरूकता आन्दोलन के तहत कई कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किए गए। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुण्डा द्वारा जन जागरूकता रैली एवं ढोल के साथ जागरूकता पोस्टर्स का प्रदर्शन किया गया। झोटवाड़ा कल्याण कुंज की एनएसएस छात्राओं द्वारा कांटा चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया बिना मास्क वाले वाहन चालकों, राहगीरों को मास्क वितरित किए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलीपुरा बीड द्वारा विद्यालय से खेतान चौराहे तक जागरूकता निकाली गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय फौजी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय झोटवाडा द्वारा वाहनों एवं घरों पर ‘‘नो मास्क नो एंट्री’’ के स्टिकर लगाए गए एवं मास्क वितरित किए गए। सांगानेर क्षेत्र में 46 टीमों द्वारा 900 से अधिक लोगाें को कोरोना के नियमाें की पालना के लिए सावचेत किया गया। यहां साबुन से किस प्रकार हाथ धोना है इसकी जानकारी दी गई। क्षेत्र में तीन रैलियां भी निकाली गईं एवं तीन दर्जन से अधिक स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी इस कार्य मंंे लिया गया। यहां 400 मास्क एवं 60 सेनेटाइजर्स का वितरण किया गया। झोटवाडा क्षेत्र में अलग-अलग 10 जागरूकता रैलियां निकालीं गईं जिसमें दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से 15 टीमों ने सैकड़ों लोगाेंं को जागरूक किया। स्काउट्स, व्यापार मण्डल एवं नगर निगम कार्मिकों का भी सहयोग इस कार्य में लिया गया। यहां 106 घरों में नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर चिपकाए गए एवं 250 से अधिक मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किए गए। लोक कलाकारों ने कोरोना जागरूकता के गीत प्रस्तुत किए एवं लाउड स्पीकर, ढोल के साथ रैली निकाली गई। पापड के हनुमानजी, पुराना बस स्टैण्ड क्षेत्र, राममंदिर कच्ची बस्ती, सिंधी कैम्प, छोटी चौपड़, रायसर प्लाजा, दरबार स्कूल बनीपार्क क्षेत्र में भी लोगों को मास्क एवं उचित दूरी के प्रति जागरूक किया गया। हवामहल एवं मालवीय नगर के विद्यालयों में बार-बार हाथ धोने का प्रदर्शन किया गया। बैनर्स एवं समझाइश के जरिए मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को टोका गया। वार्ड नौ में नुक्कड नाटक के आयोजन भी हुए। हवामहल के वार्ड संख्या 26 चार दरवाजा सैयद कॉलोनी, वार्ड 20 में एनएसएस कैडेट एवं शिक्षकों द्वारा समझाइश की गई। ----

Created On :   16 Oct 2020 3:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story