बिना अनुमति में वैवाहिक कार्यक्रम- धर्मशाला संचालक पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

Matrimonial program without permission - Tightening screws on Dharamshala operator
बिना अनुमति में वैवाहिक कार्यक्रम- धर्मशाला संचालक पर प्रशासन ने कसा शिकंजा
बिना अनुमति में वैवाहिक कार्यक्रम- धर्मशाला संचालक पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

डिजिटल डेस्क कटनी । बिना अनुमति में वैवाहिक कार्यक्रम कराने पर बरही के धर्मशाला संचालक पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। विजयराघवगढ़ एसडीएम ने बरही थाना प्रभारी को पत्र लिखकर संचालक रामभजन ताम्रकार के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध करने कहा है।  30 जून को ताम्रकार धर्मशाला में आयोजित विवाह समारोह में शामिल मैहर के दो व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद उमरिया जिले के बकेली में वधु पक्ष के 14 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए वहीं बरही में भी फल बेचने के वाली महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने पत्र में लेख किया है कि कोरोना महामारी के चलते धारा 144 प्रभावशील है। जिसमें विवाह समारोह बारातघरों एवं धर्मशालाओं में आयोजित करने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद व्यवस्थापक रामभजन ताम्रकार ने चोरी छिपे बिना सूचना  एवं अनुमति धर्मशाला को किराए पर दे दिया, जो धारा 144 का उल्लंघन एवं अपराध की श्रेणी में आता है। एसडीएम ने बरही थाना प्रभारी को रामभजन ताम्रकार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने का अनुरोध किया है।
15 को किया क्वारंटीन
बरही में कोरोना पॉजिटिव पाई महिला के सम्पर्क में आए 15 लोगों को क्वारंटीन कर जांच के लिए उनके सेम्पल लिए गए। वहीं बुधवार का दिन जिले के लिए राहत भर रहा है। मंगलवार रात आईसीएमआर लैब जबलपुर से आई 48 सेम्पल की रिपोर्ट में सभी निगेटिव पाए गए। वहीं जिला अस्पताल की ट्रूनाट से हुई जांच में भी 32 सेम्पल निगेटिव आए। जबकि एनकेजे के संक्रमित रेल कर्मचारी की हालत में सुधार नहीं होने पर जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
शर्मा परिवार के  सदस्य स्वस्थ्य होकर लौटे
शहर के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि बसंत विहार निवासी शर्मा परिवार सभी चार सदस्य स्वस्थ्य होकर मंगलवार को लौटे। इस परिवार में पॉजिटिव आई महिला का निधन हो गया था। वहीं चार सदस्य भी पॉजिटिव आए थे। जिन्हे उपचार के लिए चिरायु हॉस्पिटल भोपाल रेफर किया था।
डेढ़ सौ लिए सेम्पल,  43 की रिपोर्ट पेंडिंग
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने डेढ़ सौ से अधिक सेम्पल कलेक्ट किए। इनमें बाकल के समीप बचैया के एक ही रिवार के 13 सदस्यों सहित बरही के 15 सेम्पल शामिल हैं। इनमें से 124 सेम्पल जांच के लिए आईसीएमआर लैब जबलपुर भेजे गए हंै। जबकि 17 सेम्पल की जांच जिला अस्पताल की ट्रूनॉट मशीन से की गई। वहीं आईसीएमआर लैब जबलपुर में पहले भेजे गए 43 सेम्पल की रिपोर्ट पेंडिंग है।
 

Created On :   16 July 2020 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story