चिकित्सा मंत्री ने कांग्रेस विधायक श्री कैलाश त्रिवेदी के निधन पर जताया शोक
By - Bhaskar Hindi |6 Oct 2020 10:19 AM IST
चिकित्सा मंत्री ने कांग्रेस विधायक श्री कैलाश त्रिवेदी के निधन पर जताया शोक
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 6 अक्टूबर। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा से कांग्रेस विधायक श्री कैलाश त्रिवेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि विधायक स्व श्री त्रिवेदी समाजसेवा और कमजोर तबके की सेवा के लिए जाने जाते थे। क्षेत्र से तीन बार विधायक और बास्केटबॉल के मशहूर खिलाड़ी स्व श्री त्रिवेदी गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि श्री त्रिवेदी का असामयिक निधन न केवल पार्टी बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार जनों को हिम्मत देने और दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करने की प्रार्थना की।
Created On :   6 Oct 2020 1:49 PM IST
Next Story