भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर को ग्राम दहमीकला में जविप्रा की सृजित संस्थानिक योजना में 100483 वर्गमीटर भूमि आवंटित किए!

भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर को ग्राम दहमीकला में जविप्रा की सृजित संस्थानिक योजना में 100483 वर्गमीटर भूमि आवंटित किए!
भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर को ग्राम दहमीकला में जविप्रा की सृजित संस्थानिक योजना में 100483 वर्गमीटर भूमि आवंटित किए!

डिजिटल डेस्क | भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर को ग्राम दहमीकला में जविप्रा की सृजित संस्थानिक योजना में 100483 वर्गमीटर भूमि आवंटित किए। जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता मेें बुधवार को आयोजित भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 159वीं बैठक में 04 प्रकरणों में भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नव स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर को प्रशासनिक एवं शैक्षणिक उपयोगार्थ ग्राम दहमीकला तहसील सांगानेर में जविप्रा की सृजित संस्थानिक योजना में भूखण्ड सं. 8 क्षेत्रफल 100483 वर्गमीटर भूमि आवंटित किए जाने का निर्णय लिया गया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार को जयपुर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की स्थापना हेतु जेडीए की नॉलेज सिटी नॉर्थ, चौंप योजना के संस्थानिक भूखण्ड संख्या आई-1 क्षेत्रफल 2.45 हैक्टेयर में से 10 हजार वर्गमीटर भूमि आवंटित किए जाने का निर्णय लिया गया। जयपुर डिस्कॉम को जविप्रा की अनुमोदित बढारणा आवासीय योजना के सुविधा क्षेत्र भूखण्ड के क्षेत्रफल 7107 वर्गमीटर में से 1200 वर्गमीटर भूमि 33/11 केवी सब स्टेशन हेतु आवंटित किए जाने का निर्णय लिया गया।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर को पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) एवं निकटवर्ती निगम क्षेत्र में बीसलपुर पाईपलाईन से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए परियोजना में प्रस्तावित आईपीएम/पम्पिंग स्टेशन/सीडब्ल्यूआर/ईएसआर के निर्माण हेतु जेडीए की गोकुल नगर योजना में सुविधा क्षेत्र एफ-5 क्षेत्रफल 2524 वर्गमीटर आवंटित किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जेडीए सचिव श्री हृदयेश शर्मा, निदेशक वित्त श्री वी.सी. बुनकर, सदस्य सचिव व अतिरिक्त आयुक्त श्री एलपीसी/पूर्व/पश्चिम श्री गिरीश पाराशर, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक श्री ओ.पी. पारीक, विशेषाधिकारी संसाधन एवं विकास श्री देवेंद्र अरोडा, संबंधित उपायुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Created On :   8 April 2021 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story