- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- शराब मुक्ति के लिए सीएम को ज्ञापन...
शराब मुक्ति के लिए सीएम को ज्ञापन सौंपेगा गायत्री परिवार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। गायत्री परिवार के एमपी जोन के प्रभारी नारायण प्रसाद शर्मा ने बताया कि देश में पूर्ण शराब बंदी को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार 2 अक्टूबर को वाहन रैली के माध्यम से सीएम हाउस पहुंचकर सीएमको ज्ञापन देगा। इससे पूर्व प्रदेश के सभी 51 जिलों से 5000 लोग वाहन रैलियों के माध्यम से गायत्री शक्ति पीठ पहुंचेंगे।
शर्मा ने बताया कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए गायत्री परिवार के आंदोलन के प्रथम चरण में 3 सितंबर को तीन करोड़ हस्ताक्षर अभियान का शंखनाद एक साथ सभी 51 जिलों में किया गया। इसके उपरांत दूसरे चरण में 10 सितंबर को सभी जिलों में मानव श्रृंखला बनाकर गांधीवादी तरीके से इसका विरोध किया गया। 17 सितंबर को आंदोलन के तीसरे चरण में सहयोगी संगठनों के माध्यम से गायत्री परिवार की बहनों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। इसी तरह चौथे चरण में 24 सितंबर को सामूहिक सत्याग्रह तथा जिला कलेक्टरों को रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया।
शर्मा ने बताया कि आंदोलन का पांचवा चरण 2अक्टूबर को गांधी जयंती पर होगा। इस दिन सभी 51 जिलों से पांच हजार कार्यकर्ता वाहन रैलियों के माध्यम से गायत्री शक्तिपीठ पहुंचेंगे। यहां से एक बड़ी रैली रवींद्र भवन स्थित मुक्ताकाश पहुंचेगी जहां गायत्री तीर्थ शक्तिकुंज हरिद्वार तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद रैली सीएम निवास कूच करेगी। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश को शराब मुक्त बनाने की मांग की जाएगी।
Created On :   27 Sept 2017 10:15 PM IST