- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मैनिट के बीटेक छात्र ने हॉस्टल में...
मैनिट के बीटेक छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोमवार शाम को मैनिट कैंपस स्थित दस नंबर हॉस्टल में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने ये कदम क्यों उठाया फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। कमला नगर पुलिस को उसके मोबाइल फोन में एक नोट मिला है। इसमें लिखा है कि, "मैनिट या मेरे किसी दोस्त की कोई गलती नहीं है, किसी को परेशान न किया जाए।"
गौरतलब है कि मृतक छात्र का नाम पलाश कोटे है और इसकी उम्र 20 वर्ष है। पलाश एमपीईबी कालोनी चंदनगांव निवासी छिंदवाड़ा का है। पलाश कोटे मैनिट में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन (बीटेक) प्रथम वर्ष के छात्र थे। एएसपी धर्मवीर यादव के मुताबिक सोमवार सुबह पलाश ने क्लास अटेंड की और रात करीब नौ बजे दोस्तों ने पलाश को फंदे पर लटका देखा। मैनेजमेंट की मदद से उसे पास के ही एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पलाश को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल की सूचना पर कमला नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को पलाश के मोबाइल फोन में एक नोट लिखा मिला है। मैं कॉलेज में आने के बाद से ही परेशान हूं। मुझे किसी से कोई परेशानी नहीं है। इस कदम के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को परिवार भोपाल पहुंचेगा। उनके बयान के बाद ही खुदकुशी की असल वजह सामने आ सकेगी।
Created On :   5 Sept 2017 12:26 AM IST